दिल्ली डेयरडेविल्स से कभी 16 करोड़ रुपयों की मांग नहीं की-युवराज
आईपीएल में महंगे खिलाड़ी होने पर हो रहे आलोचनाओ से परेशान विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा है कि उन्हों।ने आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्लीे डेयरडेविल्से से कभी 16 करोड़ रुपयों की मांग नहीं की
विशाखापट्टनम, 18 अप्रैल ( CRICKETNMORE) । आईपीएल में महंगे खिलाड़ी होने पर हो रहे आलोचनाओ से परेशान विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा है कि उन्हों।ने आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्लीे डेयरडेविल्से से कभी 16 करोड़ रुपयों की मांग नहीं की। मालूम हो, आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा 16 करोड़ रुपयों युवराज सिंह पर लगे थे।
जरूर पढ़े⇒तांबे ने हुनर दिखाने का मौका देने के लिए राजस्थान का किया शुक्रिया अदा
Trending
युवी का कहना है कि मैंने कभी 16 करोड़ रुपयों की फरमाइश नहीं की। यह मेरे हाथ में नहीं था। नीलामी में मेरी भूमिका किसी अन्य खिलाड़ी की तरह ही थी। मैं आईपीएल में धनराशि की परवाह किए बिना ही खेलता क्योंंकि मेरी प्राथमिकता हमेशा क्रिकेट खेलना ही रही है।
कोच गैरी कर्स्टीन के बारे में युवी का कहना है कि मेरे उनसे संबंध बिलकुल वैसे ही हैं, जैसे उनके भारतीय टीम का कोच रहते थे। 2011 में भारत ने विश्वं कप जीता था। उनके साथ मेरा बढ़िया तालमेल है। वे मेरा श्रेष्ठै प्रदर्शन निकालकर सामने लाते हैं।
बकौल युवी, वे हमेशा मुझे कठिन चुनौती देते हैं और चाहते हैं कि मैं मैच जीतकर दिखाऊं। इस बात से मुझे आत्मठविश्वािस मिलता है। जब गैरी भारतीय टीम के कोच हुआ करते थे तब वे महज 15 खिलाडि़यों के लिए व्यावस्था् संभालते थे, लेकिन आईपीएल में तो उन्हेंक 25 खिलाडि़यों का प्रबंधन देखना होता है। इसी से चीजें कुछ अलग हटकर सामने आती हैं। वे एक शानदार कोच हैं और टीम के लिए संपत्ति हैं।"
पिछले मैच में अर्धशतक बनाने के बाद युवराज खुश नजर आए। वे कहते हैं,"टी-20 मैचों में हमारे पास जमने का पर्याप्तश समय नहीं होता। हालांकि, पिछले मैच में मैंने ढेर सारे ओवर खेले और कुछ रन अपने नाम किए। इन दो बिंदुओं को साधना जरूरी था। यह वाकई एक बड़ी राहत की बात है कि टीम जीते,बजाय इसके कि मैं रन बनाऊं। 11 मैचों में हमने हार का सामना किया इसलिए इस बार जीतना बेहद अहम था। हम बेहतर खेलते रहे।"
एजेंसी