Advertisement

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 120 रन से हराया, 4-1 से जीती सीरीज

केन विलियमसन और रोस टेलर की बड़ी अर्धशतकीय पारियों और कोरे एंडरसन की हरफनमौला खेल की मदद से न्यूजीलैंड ने छठे वन डे मुकाबले में

Advertisement
Sri Lanka vs New Zealand
Sri Lanka vs New Zealand ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:47 AM

डुनेडिन, 25 जनवरी (CRICKETNMORE)। केन विलियमसन और रोस टेलर की बड़ी अर्धशतकीय पारियों और कोरे एंडरसन की हरफनमौला खेल की मदद से न्यूजीलैंड ने छठे वन डे मुकाबले में आज यहां श्रीलंका को 120 रन से हराकर सात मैचों की सीरीज में 4-1 की अजेय बढ़त बना ली है। विलियमसन (97) और टेलर (96) दोनों शतक से चूक गये । न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय दो विकेट पर 59 रन था जिसके बाद इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी की । एंडरसन ने 28 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 315 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । एंडरसन ने बाद में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और दस ओवर में 52 रन देकर चार विकेट लिये और श्रीलंका की टीम को 40.3 ओवर में 195 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभायी ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:47 AM

ये भी पढ़ें ⇒ कोहली को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए

Trending


श्रीलंका की ओर से कलात्मक बल्लेबाज कुमार संगकारा (81) ही टिककर खेल पाये । एंडरसन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया । लाहिरू तिरिमाने (29) और तिलकरत्ने दिलशान (21) ने पहले विकेट के लिये 56 रन जोड़कर श्रीलंका को ठीक शुरूआत दिलायी थी लेकिन ये दोनों पांच रन के अंदर पवेलियन लौट गये । अनुभवी माहेला जयवर्धने (नौ) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये। संगकारा और दोहरे अंक में पहुंचने वाले चौथे और आखिरी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने (26) ने चौथे विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी की। दिलशान और जयवर्धने को आउट करने वाले एंडरसन ने करूणारत्ने को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया।

(एजेंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement