बीसीसीआई को अदालत में घसीटना चाहती है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, वजह हैरान करने वाली
फरवरी 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत द्वारा द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इंकार किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 200 मिलियन डॉलर का नुसकान हुआ है। पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान खान ने इसकी जानकारी देते हुए बीसीसीआई को
फरवरी 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत द्वारा द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इंकार किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 200 मिलियन डॉलर का नुसकान हुआ है। पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान खान ने इसकी जानकारी देते हुए बीसीसीआई को कोर्ट में घसीटने की धमकी दी। खान के मुताबिक आईसीसी की बैठक में उन्होंने बीसीसीआई के प्रतिनिधि के समक्ष अपने इरादे स्पष्ट किए थे। इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए ये ऑलराउंडर खिलाड़ी
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साल 2014 में पाकिस्तान के साथ एक मेमोरेंडम साइन किया था जिसके अनुसार दोनों देशों के बीच साल 2015 से 2023 तक कुल 6 द्विपक्षीय सीरीज होने थे। छह सीरीज में 14 टेस्ट, 30 वनडे और 12 टी-20 शामिल थे। इनमें से चार सीरीज की मेजबानी पाकिस्तन को करनी थी।
Trending
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारत में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारत ने सभी दौरों को रोक दिया है। टीम इंडिया ने साल 2007 में आखिरी बार पाकिस्तान के सरजमीं पर सीरीज खेली थी। वहीं पाकिस्तान की टीम साल 2012/13 में भारत दौरे पर आई थी।
बताते चले कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार खान ने 2014 के एमओयू की शर्तें नहीं मानने के आरोप में बीसीसीआई को लीगल प्रकिया के तहत घसीटने की धमकी भी दी थी।