21 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। स्पॉट फिक्सिंग के चलते 5 साल का बैन झेलने वाले पाकिस्तान के तज गेंदबाज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। घबराए मत इस बार वजह फिक्सिंग या कुछ और नहीं बल्कि उनकी शादी है। 24 वर्षीय मोहम्मद आमिर शादी ने ब्रिटिश गर्ल नरगिस के साथ दोबारा निकाह किया।
PHOTOS: क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने दोबारा शादी की, मिलिए उनकी खूबसूरत वाइफ से
खबरों के अनुसार पूरा कार्यक्रम तीन दिन का था 9 सितंबर को मेहंदी की रस्म हुई और 20 को वेडिंग हुई अब 21 को वलीमा का आयोजन होगा। आमिर की पत्नी नरगिस खान पेशे से वकील हैं और पाकिस्तानी मूल की एक ब्रिटिश हैं। इस खूबसूरत कपल की मुलाकात 6 साल पहले एक फैमिली फंक्शन के दौरान लंदन में हुई थी। इससे पहले साल 2014 में मोहम्मद आमिर और नरगिस खान का निकाह हो चुका था लेकिन उस समय आमिर स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे हुए थे और इंटरेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे थे।