प्रणव धनावड़े के साथ पुलिस वालो ने की बदसलूकी, गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया ()
18 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। 329 गेंदों में नाबाद 1009 रन बनाने का रिकॉर्ड बनानें वाले किशोर युवा बल्लेबाज प्रणव धनावड़े के साथ एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना घटी है।
बला की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड
प्रणव धनावड़े पर कल्याण थाने में पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की तथा बदसलूकी करने का आरोप लगा है। प्रणव के परिजनों ने मीडिया को बतया है कि यह घटना उस सुभाष मैदान में प्रैक्टिस के दौरान घटी जब कल्याण भिवंडी दौरे पर बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के लिए सुभाष मैदान हेलीपैड बनया गया था।