11 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले ने चेतेश्वर पुजारा की तारिफ करते हुए कहा है कि पुजारा नंबर 3 पर खेलने वाले बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इसके अलावा कुंबले ने बताया कि टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में पुजारा सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का होगा एलान, इस बड़े खिलाड़ी की होगी वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों से पुजारा को बाहर रखे जाने पर कुंबले ने कहा कि पुजारा को रणनीति के तहत टीम से बाहर किया गया था, लेकिन इससे कतई साबित नहीं होता है कि पुजारा टीम के लिए उपयोगी बल्लेबाज नहीं हैं। टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज के पास जरुर कुछ ना कुछ खासियत होती है तभी वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करता है। यकिनन पुजारा एक बेहद ही उम्दा बल्लेबाज हैं इसमं कोई शक नहीं है। BREAKING: टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने की राजनीतिक पारी शुरु, इस पार्टी में शामिल हुए
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए पुजारा कि जगह टीम में हिट मैन रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया था। इसके बारे में कुंबले ने कहा कि ऐसा निर्णय तभी लिया जाता है जब निचले क्रम में तेजी से रन बनानें की रणनीति अमल में लाई जाती है। इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पुजारा को टीम से बाहर रखा गया था। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, यह दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर