धोनी से ज्यादा धमाका कर सकते हैं ऋषभ पंत:VIDEO
(CRICKETNMORE)धोनी ने को वनडे और टी- 20 की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया है। कप्तानी छोड़ने से पहले धोनी ने इन युवा खिलाड़ियों के साथ करी थी
(CRICKETNMORE)धोनी ने को वनडे और टी- 20 की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया है। कप्तानी छोड़ने से पहले धोनी ने इन युवा खिलाड़ियों के साथ करी थी ये खास बातें..
एक तरफ जहां युवराज सिंह की वापसी से क्रिकेट फैन्स के लिए खुशी की लहर दौड़ गई है त वहीं दूसरी ओर धोनी टीम के विकेटकीपर के तौर पर चुने गए हैं। धोनी के लिए बतौर खिलाड़ी अपनी जगह कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के सामने कैसे बना कर रख पाते हैं। गौरतलब है कि धोनी कम से कम वर्ल्ड कप 2019 तक भारतीय टीम के साथ जुड़े रहना चाहते हैं। लेकिन धोनी के लिए आगे के रास्ते हो सकते हैं काफी मुश्किल भरे..कारण यहां क्लिक करके जाने..
Trending
धोनी के लिए बजी खतरे की घंटी, इस खिलाड़ी के आने से टीम से बाहर होने का खतरा मंडारा. आगे पढ़े
आपको बता दें कि जो भारतीय टीम- टी- 20 के लिए चुनी गई है उसमें ऋषभ पंत भी शामिल हैं। ऋषभ पंत भी एक विकेट कीपर बल्लेबाज हैं। ऐसे में टीम में ऋषभ पंत का चयन होना कहीं ना कहीं धोनी के लिए खतरे की घंटी बज सकती है। BREAKING: बीसीसीआई ने धोनी को फिर से बनाया कप्तान, इस मैच में करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी घरेलू टूर्नामेंट में कमाल की रही है खास कर रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने 9 मैच में 972 रन जमा दिए हैं। आपको बता दें कि चयनकर्ता भविष्य की टीम को तैयार करने में लगी हुई है यही कारण था कि धोनी ने भी कप्तानी के पद से इसी सोच के साथ इस्तीफा दे दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए टीमों का हुआ ऐलान, युवराज सिंह की वापसी आगे क्लिक करके देखें धोनी से ज्यादा धमाका क्यो कर सकते हैं ऋषभ पंत:VIDEO
अब देखना दिलचस्प होगा कि बतौर क्रिकेटर धोनी किस तरह का खेल आने वाले समय में दिखाते हैं। टीम में शामिल होने के बाद युवराज ने किया ऐसा ट्वीट कि बाद में करना पड़ा डिलीट..
WHACK! WHACK! BOOM! @RishabPant777 at the nets. The last one was a scorcher! pic.twitter.com/xwcHBftDns
— BCCI (@BCCI) January 11, 2017