Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली ने खोला अपनी लाइफ का काला सच, ऐसा नहीं करते तो रह जाते काफी पीछे

22 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली का एक अंग्रेजी अखबार के लिए इंटरव्यू लिया है। कोहली ने अपने इस इंटरव्यू में माइकल वॉन के साथ कई बातों का खुलासा किया

Advertisement
कोहली ने खोला अपनी लाइफ का भयानक सच, ऐसा नहीं करते तो रह जाते काफी पीछे
कोहली ने खोला अपनी लाइफ का भयानक सच, ऐसा नहीं करते तो रह जाते काफी पीछे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 22, 2016 • 10:11 PM

22 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली का एक अंग्रेजी अखबार के लिए इंटरव्यू लिया है। कोहली ने अपने इस इंटरव्यू में माइकल वॉन के साथ कई बातों का खुलासा किया है। कोहली ने बताया कि पहली बार सचिन, राहुल और लक्ष्मण जैसे लैंजेंड के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना उनके लिए गर्व की बात थी. ऐसे लैंजेंड से भरे ड्रेसिंग रूम में किसी से भी बात करना काफी मुश्किल था।   बॉल टेम्परिंग में कोहली का नाम सामने आया, इस वीडियो के वायरल होने से मचा हड़कंप

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 22, 2016 • 10:11 PM

इसके साथ – साथ महान सचिन और अपने को लेकर हो रही तुलना को लेकर कोहली ने कहा है कि शरूआत में मुझे थोड़ी मुश्किल आई लेकिन अब इस बात को लेकर मैं परेशान नहीं होता। लोग आपके पास आते हैं और कहते हैं कि आप सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दोगें। लेकिन मेरे किताब में  सचिन और मेरे बीच जमीन आसमान का अंतर है। कोहली के बॉल टेंपरिंग को लेकर आईसीसी ने सुनाया चौंकाने वाला फैसला: BREAKING

Trending

अपने फैन्स के बारे में कोहली ने बताया है कि लोग उन्हें सुपरमैन की तरह देखते हैं। उनको लगता है कि मैं एक सुपरमैन हूं। फैन्स हमेशा मुझसे अच्छी पारी की उम्मीद करते हैं। भारत में लोग क्रिकेटर्स को बेइंतहा प्यार करते हैं। ऐसे में आप फैन्स से दूर नहीं हो सकते, यदि आप अपने फैन्स से दूर रहने की कोशिश करते हैं तो ये चीजें आपको तकलीफ दे सकती हैं।

कोहली ने अपने फिटनेस में आए बदलाव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कोहली ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि साल 2012 उनके करियर का टर्निंग पॉइंट् था। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मैनें अच्छा परफॉर्मेंस किया था. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ 180 रन बनानें में सफलता मिली । इसके बाद आईपीएल सीजन में ये सोच कर गया कि इस टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी करूंगा और गेंदबाजों की जमकर खबर लूंगा। लेकिन साल 2012 के आईपीएल के पूरे सीजन में संघर्ष करता नजर आया। वार्न, पीटरसन और स्लेटर पर लगा जुर्माना, सड़क पर की ऐसी हरकत

"उस समय के कोच रहे डक्कन फ्लैचर ने मुझसे एक बार कहा था कि: क्रिकेट पेशेवर खेल के सबसे अव्यवसायिक खेल में से एक है"। आपको टेनिस खिलाड़ी की तरह फिट रहने की कोई जरूरत नहीं लेकिन आपके पास ऐसा स्किल होना चाहिए जिससे आप तीन प्रारूपों में टॉप पर रहने के लिए खुद को फिट रखें। आपको अपने रूटीन में बदलाव करना होगा।"

उस दौरान मेरी ट्रेनिंग बेहद ही खराब थी. मैं खाना ज्यादा खाता था, ज्यादा देर तक सोता था। प्राय: ड्रिंक करने की आदत हो गई थी। आईपीएल 2012 के खत्म होने के बाद मैं घर पहुंचा। मैनें शॉबर लिया और आईना में खुद को देखकर  वादा किया कि मैं अपने आप में जबरदस्त बदलाव लाउंगा। एक प्रोफेशनल क्रिकेटर को इस तरह से नहीं दिखना चाहिए। गंभीर के बाद एक और महान दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर..

उस समय मैं थोड़ा मोटा था। मैंने अपने मन में ठान लिया था कि खुद में बदलाव करूंगा और फिटनेस को लेकर खुद के लिए तैयारी करना शुरु कर दिया। शरुआत के 1- 2 महिने काफी संघर्ष भरे रहे लेकिन धीरे- धीरे जब इस ट्रेनिंग का परिणाम मैदान पर मुझे दिखने लगा तो मेरे अंदर नई ऊर्जा आ गई।

इस इंटरव्यू में कोहली ने अपनी डेली रूटीन के अलावा साल 2014 में इंग्लैंड दौरे के बाद अपने खराब फॉर्म के बारे में भी बताया। कोहली ने बताया कि इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद मैं 10 दिन के लिए मुंबई चला गया जहां मैनें सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। वहां सचिन ने मुझे मेरी तकनीक में काफी हेल्प की। आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज को फिर से बुलाया गया टीम में

तेज गेंदबाजी से लेकर सचिन ने मुझे स्पिन गेंदबाजी को खेलने के नए तरीके सिखाए। खासकर फास्ट गेंदबाज के खिलाफ कैसे फॉर्वर्ड रहकर गेंद का सामना करें।

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में कोहली ने शानदार 248 रन बनाए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement