Advertisement
Advertisement
Advertisement

शकिब ने भारत के अश्विन का बड़ा सपना तोड़ा, शकिब अल हसन हैं नंबर वन ऑलराउंडर

11 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदराबाद में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में बांग्लादेश के शकिब अल हसन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक जमाया और साथ ही शकिब के साथ बांग्लादेशी कप्तान भारत के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 11, 2017 • 13:18 PM
शकिब ने भारत के अश्विन का बड़ा सपना तोड़ा, शकिब अल हसन हैं नंबर वन ऑलराउंडर
शकिब ने भारत के अश्विन का बड़ा सपना तोड़ा, शकिब अल हसन हैं नंबर वन ऑलराउंडर ()
Advertisement

11 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदराबाद में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में बांग्लादेश के शकिब अल हसन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक जमाया और साथ ही शकिब के साथ बांग्लादेशी कप्तान भारत के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। ये खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। शकिब 67 और मुशफ़िकुर रहीम 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। लाइव स्कोर

बांग्लादेश के शकिब ने भारत के अश्विन को वर्तमान में महान ऑलराउंडर बनने से रोक दिया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शकिब बल्ले और गेंदबाजी  से बराबर का योगदान देते आ  रहे हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने दिखाया संघर्ष, भारत के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

Trending


शकिब अल हसन ने अबतक 46 टेस्ट मैच में भले ही अश्विन से विकेट चटकाने के मामले में पीछे हैं लेकिन रन बनानें में अश्विन से कहीं आगे नजर आ रहे ह । शकिब ने जहां 46 टेस्ट मैच में कुल 165 विकेट चटकाए हैं तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में शकिब के नाम 32.14 की बल्लेबाजी औसत के साथ 3286* रन दर्ज हैं। शकिब के नाम अबतक 21 अर्धशतक दर्ज हैं तो साथ ही 4 शतक भी दर्ज हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों पर लगा फिक्सिंग का आरोप, बोर्ड ने किया निलंबित

अश्विन गेंदबाजी में आगे लेकिन शकिब के सामने बल्लेबाजी में काफी पीछे..

अश्विन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो अश्विन ने अबतक 45 टेस्ट मैच में 248 विकेट चटकाए हैं। वहीं बल्लेबाजी में 24.96 की औसत के साथ 1930 रन बनाए हैं। OMG: धोनी लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास, इस सीरीज के बाद कर सकते हैं ऐलान

यानि वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड की तरह देखा जाए तो बांग्लादेश के शकिब अल हसन ने अश्विन के इस सपने पर पानी फेर दिया है। यकिनन शकिब अल हसन इस समय नंबर वन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS