11 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदराबाद में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में बांग्लादेश के शकिब अल हसन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक जमाया और साथ ही शकिब के साथ बांग्लादेशी कप्तान भारत के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। ये खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। शकिब 67 और मुशफ़िकुर रहीम 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। लाइव स्कोर
बांग्लादेश के शकिब ने भारत के अश्विन को वर्तमान में महान ऑलराउंडर बनने से रोक दिया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शकिब बल्ले और गेंदबाजी से बराबर का योगदान देते आ रहे हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने दिखाया संघर्ष, भारत के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
शकिब अल हसन ने अबतक 46 टेस्ट मैच में भले ही अश्विन से विकेट चटकाने के मामले में पीछे हैं लेकिन रन बनानें में अश्विन से कहीं आगे नजर आ रहे ह । शकिब ने जहां 46 टेस्ट मैच में कुल 165 विकेट चटकाए हैं तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में शकिब के नाम 32.14 की बल्लेबाजी औसत के साथ 3286* रन दर्ज हैं। शकिब के नाम अबतक 21 अर्धशतक दर्ज हैं तो साथ ही 4 शतक भी दर्ज हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों पर लगा फिक्सिंग का आरोप, बोर्ड ने किया निलंबित