BREAKING: गौतम गंभीर के फैन्स के लिए खुशखबरी, तीसरे टेस्ट मैच में मिलने वाला है मौका..
30 सितंबर. कोलकाता (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए गौतम गंभीर को टीम में जगह दी गई लेकिन दुर्भाग्य से गंभीर की जगह
30 सितंबर. कोलकाता (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए गौतम गंभीर को टीम में जगह दी गई लेकिन दुर्भाग्य से गंभीर की जगह भारत का गब्बर यानि शिखर धवन को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई।
BREAKING: अपने चहेते कोहली पर रवि शास्त्री ने किया हमला, निकाली भड़ास
बुरे फॉर्म से गुजर रहे धवन एक बार फिर असफल रहे और केवल 1 रन बनाकर गेंदबाज मैथ्यू हेनरी का शिकार बन गए। जैसे ही धवन आउट हुए वैसे ही भारतीय क्रिकेट फैन्स ने अपने हथियार यानि ट्वीटर के माध्यम से धवन पर हमला बोलने लगे।
Trending
जिम्बाब्वे क्रिकेट का बड़ा ऐलान, उठाया ऐसा कदम
क्रिकेट फैन्स का मानना है कि बार – बार बुरे फॉर्म में रहने के बावजूद धवन को क्यों जगह दी गई जबकि गौतम गंभीर का फॉर्म लाजबाव है।
टीम मैनेजमेंट को लेकर भी क्रिकेट फैन्स का गुस्सा फुट रहा है।
कोहली एंड कंपनी ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 17 साल पहले पाकिस्तान ने किया था ये
एक आंकड़े के अनुसार आपको गौतम गंभीर सही मायने में वापसी के हकदार थे हालांकि 2 साल के बाद टीम में वापसी कर रहे गंभीर की पिछली पांच टेस्ट पारियों को देखा जाए तो धवन के आगे नहीं टीक रहे हैं लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गंभीर धवन से काफी आगे दिखाई पड़े रहे हैं।
PHOTOS: विराट कोहली-गौतम गंभीर में हुई फिर दोस्ती, ये तस्वीरें देखकर हो जाएंगे खुश
टेस्ट क्रिकेट में अतिंम 5 पारी गौतम गंभीर की- 37, 4, 18, 0, 3 = 62
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अंतिम 5 पारी गंभीर की- 77, 90, 59, 94, 36 = 356
पुजारा ने किया कमाल, कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़कर पहुंचे नंबर वन पर
वहीं शिखर धवन की बात की जाए तो धवन टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म के बावजूद एक – दो अच्छी पारी के बदौलत गंभीर को मात देते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि गंभीर को जहां विदेशी धरती पर 2 टेस्ट मैच खेलने को मिले थे तो वहीं धवन की पिछली पांच पारियां कमजोर टीम या फिर भारत में खेलने को मिले हैं। यहां तक की फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी धवन ने भारत में खेले हैं । भारत में बल्लेबाजी के माकूल पिचों पर भी धवन असफल रहे हैं। हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धवन ने पिछली 5 पारियों में 2 शतक जरूर लगाए हैं लेकिन रनों के मामले में गंभीर से पीछे चल रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में अंतिम 5 पारी धवन की- 1, 1, 26, 27, 84 = 139
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अतिंम 5 पारी धवन के द्वारा- 29, 29, 150, 11, 163 = 282
इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि गंभीर धवन से काफी बेहतर और अच्छे बल्लेबाज हैं भारत के पिचों पर।
कोलकाता टेस्ट मैच में धवन के जल्द आउट होने से एक बार फिर से गंभीर के लिए तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के आसार बढ़ गए हैं।
OMG: एक बार फिर मिला गौतम गंभीर को धोखा
अब क्रिकेट फैन्स को इंतजार करना होगा 8 ऑक्टूबर का जहां इंदौर में भारत की टीम सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। अब देखना होगा कि कोहली और कुंबले तीसरे टेस्ट मैच में गंभीर को मौका देते हैं या नहीं..
वैसे धवन ने दूसरी पारी में रन बना लिया तो फिर निर्णय क्या होगा इसका अंदाज आप लगा सकते हैं।...