ब्रेकिंग: कोहली का ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों ने उड़ाया ऐसा मजाक..
1 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2008 में शामिल किए थे। 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट खेलकर कोहली ने डेब्यू किया था। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने
1 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2008 में शामिल किए थे। 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट खेलकर कोहली ने डेब्यू किया था। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच खेला था। लेकिन क्या आपको पता है कि कोहली का पहला दिन भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में कैसा रहा था। आईए हम आपको बताते हैं.. तेंदुलकर, सहवाग और जहीर हो गए हैं वायरल
भारतीय क्रिकेट में सबसे बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में पहचान बनानें वाले कोहली शायद ही ड्रेसिंग रूम में अपना पहला दिन भूल पाएं होगें। एक युवा और पहली बार टीम में चुने जाने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने कोहली के साथ एक मजाक किया जो कोहली आज तक नहीं भूल पाए हैं। कोहली ने इसका जिक्र कॉमेडी नाइट विथ कपिल में भी किया था।
Trending
कोहली के अनुसार जब वो पहली बार भारतीय क्रिकेट के ड्रेसिंग रूम में गए तो टीम के खिलाड़ियों ने उनसे कहा कि जो कोई भी टीम में नया खिलाड़ी आता है तो उसे सबसे पहले वो क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर के पैर छूकर आर्शीवाद लेना पड़ता है। यह भारतीय ड्रेसिंग रूम का रूल है..
कोहली ने टीम की खिलाड़ियों की सलाह मानते हुए वो सचिन के पैर छूने के लिए उनके समीप जाने लगे जैसे ही कोहली ने सचिन के पैर को छूने के लिए झुके तो सचिन ने उनसे झटसे पूछा, तुम्हें क्या चाहिए और ऐसा क्यों कर रहे हो। अश्विन का एक और कमाल, बने टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज
सचिन के ऐसा कहने के बाद उन्होंने कहा कि टीम के अन्य खिलाड़ियों ने मुझसे ऐसा करने को कहा..इसके बाद क्या था वहां खड़े सभी क्रिकेट खिलाड़ी की हंसी निकल आई। कोहली को सबकी हंसी देखकर सारा माजरा समझ में आ गया था। सचिन ने कोहली को कहा- दोस्त भारतीय टीम में तुम्हारा स्वागत है..।।
विशाल भगत (CRICKETNMORE)