1 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2008 में शामिल किए थे। 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट खेलकर कोहली ने डेब्यू किया था। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच खेला था। लेकिन क्या आपको पता है कि कोहली का पहला दिन भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में कैसा रहा था। आईए हम आपको बताते हैं.. तेंदुलकर, सहवाग और जहीर हो गए हैं वायरल
भारतीय क्रिकेट में सबसे बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में पहचान बनानें वाले कोहली शायद ही ड्रेसिंग रूम में अपना पहला दिन भूल पाएं होगें। एक युवा और पहली बार टीम में चुने जाने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने कोहली के साथ एक मजाक किया जो कोहली आज तक नहीं भूल पाए हैं। कोहली ने इसका जिक्र कॉमेडी नाइट विथ कपिल में भी किया था।
कोहली के अनुसार जब वो पहली बार भारतीय क्रिकेट के ड्रेसिंग रूम में गए तो टीम के खिलाड़ियों ने उनसे कहा कि जो कोई भी टीम में नया खिलाड़ी आता है तो उसे सबसे पहले वो क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर के पैर छूकर आर्शीवाद लेना पड़ता है। यह भारतीय ड्रेसिंग रूम का रूल है..