OMG: भारतीय खिलाड़ी के सिर में लगी गेंद, अस्पताल में कराया गया भर्ती
24 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ‘सी’ मुकाबले में बुधवार एक भयंकर हादसा हुआ जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शक सन्न रह गए। हैदराबाद के तनमय अग्रवाल को फील्डिंग के दौरान हेलमेट पर गेंद लग गई और उन्हें
24 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ‘सी’ मुकाबले में बुधवार एक भयंकर हादसा हुआ जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शक सन्न रह गए। हैदराबाद के तनमय अग्रवाल को फील्डिंग के दौरान हेलमेट पर गेंद लग गई और उन्हें इलाज के लिए तुरन्त अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर और शिखऱ धवन फिर हुए फ्लॉप, टीम इंडिया में वापसी होगी अब मुश्किल
गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी का मुकाबला हैदराबाद और छत्तीसगढ़ के बीच खेला जा रहा था।
Trending
लंच से पहले स्पिनर मेंहदी हसन की गेंद पर बल्लेबाज मनोज सिंह ने जबर्दस्त पुल किया और गेंद फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे तनमय के हलमेट पर टकराई। तनमय ने कैच लपकने की भरसक कोशिश की लेकिन नाकाम रहे और जमीन पर गिर पड़े।उन्हें तुरन्त स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया।
जरूर पढ़ें: टीम इंडिया के लिए मोहाली टेस्ट से पहले आई बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड का बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर
आपको बता दे कि शुरूआती जांच के बाद मेडकल स्टाफ की ओर से उनके सिर का स्कैन करने की सलाह दी गई।
तनमय से पहले भी मैदान पर कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जिससे क्रिकेटर की जान तक जा चुकी है। भारतीय क्रिकेट रमन लांबा को भी मैदान पर फील्डिंग करते समय सिर पर गेंद लगी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
इसके अलावा साल 2014 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल हयूज के सिर पर बल्लेबाजी के दौरान एक बाउंसर लगने से मौत हो गई थी।
Photos: मिलिए वर्ल्ड के नंबर 1 बल्लेबाज एबी डी विलियर्स की हॉट वाइफ से, देखे खास तस्वीरें