हैदराबाद के बल्लेबाज तनमय अ्ग्रवाल के सिर में लगी गेंद, अस्पताल में कराया गय ()
24 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ‘सी’ मुकाबले में बुधवार एक भयंकर हादसा हुआ जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शक सन्न रह गए। हैदराबाद के तनमय अग्रवाल को फील्डिंग के दौरान हेलमेट पर गेंद लग गई और उन्हें इलाज के लिए तुरन्त अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर और शिखऱ धवन फिर हुए फ्लॉप, टीम इंडिया में वापसी होगी अब मुश्किल
गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी का मुकाबला हैदराबाद और छत्तीसगढ़ के बीच खेला जा रहा था।
लंच से पहले स्पिनर मेंहदी हसन की गेंद पर बल्लेबाज मनोज सिंह ने जबर्दस्त पुल किया और गेंद फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे तनमय के हलमेट पर टकराई। तनमय ने कैच लपकने की भरसक कोशिश की लेकिन नाकाम रहे और जमीन पर गिर पड़े।उन्हें तुरन्त स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया।