धोनी का युवराज को लेकर बड़ा खुलासा, वर्ल्ड कप 2011 में हुआ था ऐसा ()
6 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) जब भारत की टीम दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन साल 2011 में बना था तो उस मैच में कप्तान धोनी ने युवराज सिंह से पहले मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इस पल में क्रिकेट फैन्स को काफी झटका लगा था कि युवराज सिंह के बदले कैसे धोनी बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।
PHOTOS: मिलिए क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की मॉडल गर्लफ्रेंड से, खूबसूरती के दीवाने हो जायंगे आप
हालांकि धोनी ने फाइनल में जो कमाल किया था वो आड इतिहास और अमर गाथा में तब्दील हो चुका। अब जब धोनी की बायोपिक फिल्मी पर्दे पर है तो उस घटना के बारे में फिल्म के माध्यम से खुलासा हुआ है।
झटका: तीसरे टेस्ट से भारत का यह दिग्गज तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर
फिल्म में दिखाया गया है कि जब भारत की टीम सचिन का विकेट खोकर मुसिबत में थी और 19 वें ओवर तक मैदान पर गंभीर और कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं।