धोनी का युवराज को लेकर बड़ा खुलासा, वर्ल्ड कप 2011 में हुआ था ऐसा
6 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) जब भारत की टीम दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन साल 2011 में बना था तो उस मैच में कप्तान धोनी ने युवराज सिंह से पहले मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इस पल में
6 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) जब भारत की टीम दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन साल 2011 में बना था तो उस मैच में कप्तान धोनी ने युवराज सिंह से पहले मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इस पल में क्रिकेट फैन्स को काफी झटका लगा था कि युवराज सिंह के बदले कैसे धोनी बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।
PHOTOS: मिलिए क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की मॉडल गर्लफ्रेंड से, खूबसूरती के दीवाने हो जायंगे आप
हालांकि धोनी ने फाइनल में जो कमाल किया था वो आड इतिहास और अमर गाथा में तब्दील हो चुका। अब जब धोनी की बायोपिक फिल्मी पर्दे पर है तो उस घटना के बारे में फिल्म के माध्यम से खुलासा हुआ है।
Trending
झटका: तीसरे टेस्ट से भारत का यह दिग्गज तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर
फिल्म में दिखाया गया है कि जब भारत की टीम सचिन का विकेट खोकर मुसिबत में थी और 19 वें ओवर तक मैदान पर गंभीर और कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं।
19वें ओवर में मुरलीधरन को गेंद थमाई जाती है। इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में धोनी उस समय भारतीय टीम के कोच रहे गैरी क्रिस्टन से बात करते हुए ये कहते हैं कि , गैरी इसके बाद यदि कोई विकेट गिरता है तो मैं बल्लेबाजी करने जाउंगा। इसके जबाव में क्रिस्टन धोनी को कहते हैं कि पहले से ही युवराज सिंह पैड पहन कर तैयार हैं। लेकिन धोनी ने कोच को समझाते हुए कहते हैं कि इस समय मुरलीधरन गेंदबाजी कर रहा है ऐसे में मेरा मैदान पर उतरना सही रहेगा। आप युवराज को जाकर ये बात कह दें..
OMG: इस युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने किया हैरान, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो अब कोई नहीं तोड़ सकता
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2011 में धोनी फाइनल से पहले 8 मैचों में कुल 150 रन ही बना पाए थे। लेकिन कहते हैं जब किस्मत को कोई नई कहानी लिखनी होती है तो समय खुद व खुद बदल जाता है। धोनी के साथ भी फाइनल में ऐसा ही हुआ और इस कप्तान ने 79 गेंद पर 91 रनों की अहम पारी खेलकर भारत को दूसरी बार वर्ल्ड कप जीती दी। धोनी ने छ्क्का जमाकर भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।
क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा
धोनी पर बनी इस फिल्म में इन सभी बातों का खुलासा किया गया है।