Advertisement

आउट होने के बाद रोने लगता था भारत का 'द वॉल', जानें द्रविड़ के बारे में दिलचस्प बातें

कई  हैरतअंगेज रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने वाले भारत के बेहतरीन औऱ महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिवस है। इस अवसर पर इस महान बल्लेबाज के बारे में जाने उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें- VIDEO: युवराज सिंह ने धोनी के

Advertisement
आउट होने के बाद रोने लगता था भारत का 'द वॉल', जानें द्रविड़ के बारे में दिलचस्प
आउट होने के बाद रोने लगता था भारत का 'द वॉल', जानें द्रविड़ के बारे में दिलचस्प ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 11, 2017 • 02:49 PM

कई  हैरतअंगेज रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने वाले भारत के बेहतरीन औऱ महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिवस है। इस अवसर पर इस महान बल्लेबाज के बारे में जाने उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें- VIDEO: युवराज सिंह ने धोनी के साथ पोस्ट किया इमोशनल वीडियो, जरूर देखें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 11, 2017 • 02:49 PM

# राहुल द्रविड़ ने कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए द्रविड़ ने एक साक्षात्कार में कहा था कि जब मैं 13 साल का था तो क्रिकेट खेलने के क्रम में आउट होता था तो ड्रेसिंग रूम तक रोते हुए जाता है।

Trending

# राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। राहुल द्रविड़ मराठा परिवार से है, राहुल द्रविड़ बेंगलुरू कर्नाटक में बड़े हुए। आगे जानें द्रविड़ ने जब पहली बार इस गेंदबाज का सामना किया तो कपकपाने लगे थे

 


#. राहुल द्रविड़ के पिता शरद द्रविड़ जीई इलेक्ट्रोनिक में काम करते थे, इस कंपनी में जेम बनता था जिसके कारण सेंट जोसेफ हाई स्कूल बेंगलुरु में द्रविड़ के साथ स्कूली क्रिकेट खेलने वाले सदस्यों ने उन्हें जेमी नीक नेम दिया था। बाद में जाकर यह उपनाम राहुल द्रविड़ के साथ हमेशा जुड़ा रहा। यहां पढ़ें राहुल द्रविड़ का जीवन परिचय

# साल 2001 में कोलकाता के ईडन गॉर्डन में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच में द्रविड़ ने लक्ष्मण के साथ मिलकर क्रिकेट में इतिहास लिखते हुए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांचवे विकेट के लिए 376 रन जोड़े। द्रविड़ ने मैच में 180 रन की पारी खेली तो वहीं लक्ष्मण ने 281 रन की यादगार पारी खेली थी। आगे जाने द्रविड़ ने क्रिकेट में कैसे - कैसे महानतम रिकॉर्ड बनाए हैं►

 


# साल 2002 में द्रविड़ के बल्ले ने कमाल करते हुए टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में अपने नाम को दर्ज कर लिया था। उस साल के दौरान द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 शतक जमाकर लगातार टेस्ट 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। यह पहला वाक्या था जब कोई भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा किया था।

# राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने देश से बाहर टेस्ट खेलने वाले प्रत्येक देश के खिलाफ शतक जमाया है। अभ्यास मैच में धोनी की आखिरी कप्तानी पारी ने जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल, इंग्लैंड जीता

# राहुल द्रविड़ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 164 मैच खेलकर 210 कैच लपके हैं। राहुल द्रविड़ स्लिप में बेहतरीन फील्डर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। आगे देखें जब राहुल द्रविड़ ने टी- 20 क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

 


# टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर में राहुल द्रविड़ 88 बार 100 या उससे ज्यादा शतकीय पार्टनरशिप में शामिल हुए थे। इन महान दिग्गजों ने राहुल द्रविड़ के बारे में क्या - क्या कहा

# राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 31258 गेंदों का सामना किया है जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वनडे सीरीज से पहले टीम भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए बुरी खबर, पिता जी की तबीयत बिगड़ी

# साल 1999 से लेकर 2004 साल के दौरान द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट के लगातार 120 पारियों में जीरों पर आउट हुए बिना बल्लेबाजी करी जो एक अलग तरह का रिकॉर्ड है। BREAKING: बतौर खिलाड़ी धोनी हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर, यह खिला़ड़ी दे रहा है धोनी को टक्कर

# राहुल द्रविड़ ने एक मात्र टी- 20 मैच खेला और अपने पहले और आखिरी टी- 20 में 31 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यू टी- 20 में द्रविड़ ने 3 छक्के लगातार जमाए थे जो आज भी क्रिकेट प्रेमी याद करते रहते हैं। जब धोनी और युवराज मैच के बाद मिले गले तो पूरा स्टेडियम हो गया इमोशनल: VIDEO

Advertisement

TAGS
Advertisement