आउट होने के बाद रोने लगता था भारत का 'द वॉल', जानें द्रविड़ के बारे में दिलचस्प ()
कई हैरतअंगेज रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने वाले भारत के बेहतरीन औऱ महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिवस है। इस अवसर पर इस महान बल्लेबाज के बारे में जाने उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें- VIDEO: युवराज सिंह ने धोनी के साथ पोस्ट किया इमोशनल वीडियो, जरूर देखें
# राहुल द्रविड़ ने कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए द्रविड़ ने एक साक्षात्कार में कहा था कि जब मैं 13 साल का था तो क्रिकेट खेलने के क्रम में आउट होता था तो ड्रेसिंग रूम तक रोते हुए जाता है।
# राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। राहुल द्रविड़ मराठा परिवार से है, राहुल द्रविड़ बेंगलुरू कर्नाटक में बड़े हुए। आगे जानें द्रविड़ ने जब पहली बार इस गेंदबाज का सामना किया तो कपकपाने लगे थे


