Advertisement

पहले ही हो चुका है अनुष्का और विराट कोहली का स्वयंवर: VIDEO

11 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पिछले दिनो जब क्रिसमस की छुट्टियों पर विराट और अनुष्का देहरादून में गए थे तो मीडिया में खबर आई थी कि 1 जनवरी को कोहली और अनुष्का की सगाई हो जाएगी। दूसरे अभ्यास मैच में

Advertisement
पहले ही हो चुकी है अनुष्का और विराट कोहली का स्वयंवर: VIDEO
पहले ही हो चुकी है अनुष्का और विराट कोहली का स्वयंवर: VIDEO ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 11, 2017 • 09:44 PM

11 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पिछले दिनो जब क्रिसमस की छुट्टियों पर विराट और अनुष्का देहरादून में गए थे तो मीडिया में खबर आई थी कि 1 जनवरी को कोहली और अनुष्का की सगाई हो जाएगी। दूसरे अभ्यास मैच में वापस आया भारत का यह बड़ा दिग्गज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 11, 2017 • 09:44 PM

मीडिया में काफी हो हल्ला होने के बाद खुद कोहली ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया कि वो अनुष्का के साथ सगाई नहीं कर रहे हैं। जो खबरें चल रही है वो सरासर बकवास है। आगे देखें जब शाहरुख ने विराट और अनुष्का शर्मा की कराई स्वयंवर

Trending

 


आपको बता दें कि विराट कोहली का स्वंयवर खुद शाहरूख ने कराई थी। शाहरूख खान ने ऐसा उस वक्त किया था जब आईपीएल 2014 के ओपनिंग समारोह में विराट कोहली रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू का नेतृत्व करने समारोह का हिस्सा बने थे।  धोनी का चहेता खिलाड़ी मैच के बाद धोनी के लिए रोने लगा: VIDEO

उस आईपीएल समारोह में कई फिल्म स्टार भी शामिल हुए थे और उस समय कोहली और अनुष्का गर्लफ्रेंड और ब्‍यायफ्रैंड नहीं थे। आगे देखिए कोहली और अनुष्का के स्वंयवर वाला वीडियो

 


आईपीएल 2014 के इस ओपनिंग समारोह में मजाक के तौर पर शाहरुख ने विराट के साथ ऐसा किया था।  इस मजाकिया स्वंयवर में अनुष्का के अलावा कई विकल्प कोहली को दिए गए । नए कप्तान कोहली ने टीम में वापसी कर रहें युवराज सिंह को दिया ये खास "WELCOME"

हालांकि जब शाहरूख ने विराट को अपनी दुल्हनियां चुनने को कहा  तो कोहली शर्मा रहे थे लेकिन काफी बोलने के बाद कोहली ने अनुष्का की तस्वीर अपने गले में लटका ली। उस समय किसी को अंदाजा भी नहीं था कि आने वाले समय में जिस तस्वीर को कोहली ने गले में लटकाया है उसी को अपना जीवन साथी भी चुनेगें। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली तोड़ेगें डिविलियर्स के इस खास रिकॉर्ड को

इत्तेफाक देखिए आज कोहली और अनुष्का एक दूसरे से प्यार करते हैं और उम्मीद की जा रही है कि दोनों आगे जाकर शादी भी करेगें। यहां देखिए वीडियो

Advertisement

TAGS
Advertisement