बेंगलुरु टेस्ट मैच में कोहली की कप्तानी में भारत ने बनाया एक और अनोखा रिकॉर् ()
4 मार्च, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कंगारूओं ने शानदार खेल दिखाकर अपना परचम लहरा दिया है। पहले दिन जहां भारत की टीम केवल 189 रन पर आउट हो गई तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में अबतक 40 रन बिना विकेट खोए बना लिया है।
इस समय वॉर्नर और 23 और मैथ्यू रेंशाव 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। VIDEO: रहाणे ने छोड़ा कैच तो कोहली ने किया माफ वहीं रहाणे की वाइफ की निकली हंसी..
भारत की हालत खराब लेकिन कोहली की कप्तानी में हुआ ये खास करिश्मा►