Pakistan vs Australia, 1st T20I Highlights: लाहौर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया पर हर विभाग में दबदबा बनाए रखा। शुरुआती झटके के बाद सैम अयूब और सलमान अली आगा ने पारी को संभाला, जिसके चलते टीम ने 168 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। गेंदबाज़ी में लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ लक्ष्य का पीछा करते हुए लय में नहीं दिखे और पाकिस्तान ने 22 रन से जीत दर्ज कर सात साल बाद किसी टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया।
तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें गुरुवार (29 जनवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आमने-सामने थीं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन शुरुआत कुछ खास नहीं रही और साहिबजादा फरहान पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इसके बाद सैम अयूब और कप्तान सलमान अली आगा ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 74 रन की अहम साझेदारी की। सैम अयूब ने आक्रामक अंदाज़ में 22 गेंदों में 40 रन बनाए, जबकि सलमान अली आगा ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 27 गेंदों में 39 रन जोड़े। इसके अलावा बाबर आजम ने 24 रन, उस्मान खान ने 18 रन और मोहम्मद नवाज ने 15 रन का योगदान दिया, जिससे पाकिस्तान ने 168 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।