21 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के लिए रिश्तों में वफादारी सर्वोपरि है औऱ इसलिए वह मानते हैं कि उनका अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा और आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से रिश्ता हमेशा रहेगा।
BREAKING: मैदान पर वापसी करते ही गौतम गंभीर को लगा झटका
वरिष्ठ पत्रकार विजय लोकपल्ली द्वारा अपने जीवन पर लिखी फिल्म 'ड्रिवन' द विराट कोहल स्टोरी” के लॉन्च पर विराट ने कहा “ मैं हमेशा रिश्तों में वफादारी देखता हूं। 1998 से मेरे एक ही कोच (राजकुमार शर्मा) हैं जो कभी नहीं बदलेंगे।
EXCLUSIVE: टिम साउथी के इस कैच ने बदला मैच का रूख, खुद धोनी रह गए हैरान
मैंने आईपीएल में सिर्फ एक फ्रैंचाइज़ी आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के लिए खेला है और यह कभी नहीं बदलेगा।' कपिल देव, रवि शास्त्री,अनिल कुंबले और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के सामनें कोहली ने खुलासा किया “ इंटरनेशनल क्रिकेट में लोकप्रियता की ऊचाइयों पर पहुंचकर भी उन्हें आज भी एक व्यक्ति से डर लगता है और वह कोई और नहीं उनके कोच राजकुमार शर्मा है।“ कोहली ने कहा " वह अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी डांट से मुझे आज भी डर लगता है।