VIDEO: रहाणे ने लपका स्लिप में टेस्ट क्रिकेट का सबसे लाजबाव कैच, खुद रह गए हैरान ()
27 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। धर्मशाला में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में केवल 137 रन बनाकर आउट हो गई। जिससे भारत को धर्मशाला टेस्ट जीतने के लिए 106 रन की जरूरत है। लाइव स्कोर
धर्मशाला टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। खासकर भारतीय तेज गेंदबाजों ने जो गेंदबाजी की वो शानदार थी। उमेश यादव ने 3 विकेट चटका तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट झटके। रिद्धीमन साहा ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, धोनी से निकले आगे
इसके अलावा अश्विन और जडेजा ने 3- 3 विकेट आपस में बांट लिए। भारतीय गेंदबाजों के अलावा भारतीय कप्तान रहाणे ने स्लिप में 2 असाधारण कैच लपके। रहाणे ने एक तो पीटर हँडसकोंब का हैरत भरा कैच स्लिप में लपका तो वहीं पैट्रिक कमिन्स का कैच लपकर कर रहाणे ने कमाल कर दिया।