तिहरा शतक जमाने वाले करूण नायर का हुआ था मौत से सामना, बाल बाल बचे थे ()
20 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई टेस्ट मैच में करूण नायर ने कमाल की पारी खेलकर तिहरा शतक जमाकर 303 रन पर नॉट आउट रहे। करूण नायर ने अपनी पारी से सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। विराट कोहली ने अंग्रेजों से वसूला दोगुना लगान
भारत के तरफ से केवल दूसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने का गौरव प्राप्त किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं करूण नायर के साथ इसी साल जुलाई में ऐसी घटना घटी थी जिससे वो मौत की मुंह में जाने से बाल- बाल बचे थे।
BREAKING: वनडे में कोहली के नेतृत्व में खेलगें धोनी