Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: जब युवी बने शाहरूख और चहल बने काजोल, जरूर देखें

फरवरी 02, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): तीसरे टी-20 में इंग्लैंड की टीम को न सिर्फ भारत ने 75 रन से हराया बल्कि तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी कर लिया। यह सीरीज जीत कई माईनों में

Advertisement
भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 02, 2017 • 09:06 PM

फरवरी 02, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): तीसरे टी-20 में इंग्लैंड की टीम को न सिर्फ भारत ने 75 रन से हराया बल्कि तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी कर लिया। यह सीरीज जीत कई माईनों में भारतीय टीम के लिए खास रही। एक तो कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली जीत दर्ज की तो वहीं सुरेश रैना (63) और महेन्द्र सिंह धोनी (56) ने शानदार प्रदर्शन का मुजाएरा पेश किया। इसके अलावा युवराज सिंह ने एक ओवर में तीन शानदार सिक्स लगाकर ब्रिटिश टीम की पुरानी यादों को ताजा कर दी। विराट कोहली ICC टी20 रैंकिंग में टॉप पर कायम, टीम इंडिया दूसरे नंबर पर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 02, 2017 • 09:06 PM

गौरतलब है कि जीत के हीरो रहे युवा गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने 6 विकेट लेकर टी-20 क्रिकेट में तहलका मचा दिया।

Trending

इस अहम सीरीज को जीतने के बाद टीम इंडिया ने बड़े ही खास अंदाज में जीत का जश्न मनाया। युवराज सिंह मैच के बाद बीसीसीआई टीवी के लिए रिपोर्टिंग करते नजर आए। उन्होंने इंग्लैंड का 6 विकेट चटकाने वाले टीम इंडिया के गेंदबाज यजुवेंद्र चहल से लाइव बात की। युवी ने सबसे पहले मजाकिया अंदाज में चहल से सवाल किया कि बॉल ज्यादा बड़ा है या आप। चहल ने मुस्कुराते हुए युवी के इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा गेंद से मैं थोड़ा भाड़ी हूं।

युवी ने चहल से अगला प्रश्न किया कि टी-20 में एक गेंदबाज अमुमन 3-4 विकेट लेता है और जहां आपने 6 विकेट ले लिए। युवी के द्वारा पुछे गए इस सवाल को भी आत्मविश्वास के साथ चहल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है क्योंकि मैनें आईपीएल में भी इतने विकेट नहीं लिए हैं। मुझे इसलिए भी काफी अच्छा लगा क्योंकि वो मेरा होम ग्राउंड था। ऐसा लगा कि मैं अपनी फैमिली के सामने खेल रहा हूं।

युवी ने आगे पूछा जब आप गेंदबाजी करने आए थे तो दो बल्लेबाज तैनात थे। यदि ओवर खराब हो जाता तो शायद हम मैच हार भी सकते थे। चहल ने इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि मुझे अनुभव था, पहले भी आईपीएल में मैने ऐसे गेंद डाली है। मैं चाह रहा था कि जो मेरा बेस्ट बॉल है मैं वही डालू।

मॉर्गन और रूट को जब गेंद डाल रहा था तब मेरे दिमाग में यहीं चल रहा था कि आउटसाइड ऑफस्टंप्स के बाहर बॉल डालू।

युवराज सिंह का आखिरी सवाल बड़ा ही मजेदार था जिसमे उन्होंने चहल से पूछा कि जब मैने आपको गोद में उठाया तो आपको कैसा लगा। युवी के द्वारा चहल को गोद में उठाए जाने वाले पल की तुलना उन्होंने शाहरूख खान और काजोल की मशहूर फिल्म में 'डीडीएलजे' के साथ कर डाली। चहल बोले मुझे डीडीएलजे की फिलिंग आ गई थी।

अंत में युवराज सिंह ने फैंस को शुक्रिया कहकर बातचीत को विराम दिया। भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने दिया भड़काने वाला बयान

आगे की स्लाइड में देखें युवराज सिंह और यजुवेंद्र चहल का वो मजेदार वीडियो:-

 

Advertisement

TAGS
Advertisement