मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने आया दर्शक कोविड पॉजिटिव, स्वास्थ विभाग ने जोन-5 में बैठे दर्शकों से की यह अपील

Updated: Wed, Jan 06 2021 16:30 IST
Image of Cricket Indian Cricket Team (Indian Cricket Team (Image Source: Google))

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को देखने आए दर्शकों में से एक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। एमसीसी ने एक बयान में कहा, "मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी), जो एमसीजी की ग्राउंड मैनेजर संस्था है, इस बात से वाकिफ है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (27 दिसंबर, 2020) को मैच देखने आया एक दर्शक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।

वह शख्स मैच के दिन संक्रमित नहीं था और बाद में वह कोरोनावायरस का शिकार हुआ है। स्वास्थ विभाग ने कहा है कि जो लोग 27 दिसंबर को 12.30 बजे से 3.30 बजे के बीच जोन-5 में बैठे थे वो अपना टेस्ट कराएं और जब तक उनका टेस्ट निगेटिव नहीं आए तब तक वह आइसोलेशन में रहें।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में दर्शकों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

एससीजी में दर्शकों की तादाद को भी 25 प्रतिशत तक सीमित कर दिया है।

चार मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें