प्रतिबंधित पाक गेंदबाज आमिर को 2015 विश्व कप से पहले कोई राहत नहीं

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

करांची/नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.) । पाकिस्तान के बायें हाथ के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को 2015 विश्व कप से पहले आईसीसी से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि आईसीसी ने संकेत दिया है कि अगर आमिर को उनके पांच साल के प्रतिबंध में कुछ राहत दी जाती है तो यह विश्व कप के बाद ही मिलेगी।

पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी की भी आमिर के मुद्दे पर चर्चा के लिये ढाका में आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात हुई थी और उन्हें बताया गया कि उनसे अपवाद के रूप में व्यवहार नहीं किया जा सकता क्योंकि उन्होंने गंभीर अपराध और भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन किया है।

बता दें कि पीसीबी ने पिछले साल आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड से आमिर की उम्र को देखते हुए मानवीय आधार पर उनके मामले की समीक्षा करने को कहा था। आईसीसी ने इस मामले और मौजूदा भ्रष्टाचार रोधी मामलों पर अपनी सिफारिशें देने के लिये एक विशेष समिति गठित की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें