हॉकी : वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में नीदरलैंडस ने रोका भारत का विजयी रथ

Updated: Tue, Jun 20 2017 20:14 IST
Image for हॉकी : वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में नीदरलैंडस ने रोका भारत का विजयी रथ ()

लंदन, 20 जून (Cricketnmore)। भारतीय टीम को हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के पूल-बी के आखिरी मैच में मंगलवार को नीदरलैंडस के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है।

अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7-1 से मात देकर हैट्रिक पूरी करने वाली भारतीय टीम को नीदरलैंडस ने इस टूर्नामेंट की पहली हार दी है।

उसकी तरफ से थियेरी ब्रिंकमैन, सैंडर बार्ट और मिरको प्रुइश्ज्र ने गोल किए। भारत की तरफ से एक मात्र गोल आकाशदीप सिंह ने किया।

मजबूत टीम नीदरलैंडस ने पहले मिनट से ही भारतीय खेमे में हमला बोला और गोल करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गोलकीपर आकाश चिकते ने लगातार दो शॉट को रोक कर बढ़त लेने से रोक दिया।

नीदरलैंडस को हालांकि पहले गोल के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और दूसरे मिनट में थियेरी ब्रिंकमैन ने रिवर्स शॉट खेल गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया। इस बार आकाश कुछ नहीं कर पाए।

नीदरलैंडस ने हमले जारी रखे, लेकिन इसी बीच आकाश ने कुछ अच्छे बचाव किए। लेकिन 12वें मिनट में वह सैंडर के शॉट को दाई तरफ डाइव मारकर भी नहीं रोक पाए और गेंद काफी तेजी से आकाश को छकाते हुए गोलपोस्ट में पहुंची।

अगले मिनट भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन हरमनप्रीत गोल नहीं कर पाए। नीदरलैंडस ने पहले क्वार्टर का अंत 2-0 की बढ़त के साथ किया।

दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने कुछ आक्रमकता जरूर दिखाई, लेकिन शुरुआती मिनट में गोल नहीं कर पाई। नीदरलैंडस ने भी हमले जारी रखे लेकिन कई बार आकाश ने उन्हें रोक दिया।

नीदरलैंडस ने तीसरा गोल 24वें मिनट में किया। मिरको ने भारतीय खिलाड़ियों से गेंद ली और भागते गुए हुए नेट में डाल अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया।

भारत का खाता आकाशदीप ने 28वें मिनट में खोला। गोल के लिए तरस रहे भारतीय टीम के खिलाड़ी सुनील ने गेंद आकाशदीप को पास की, लेकिन गोलकीपर ने रोक लिया। हालांकि अगले मिनट में आकाशदीप नहीं चूके और गेंद को गोलपोस्ट में डाल गए।

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने मौके तो बनाए, लेकिन कभी संयोजन और कभी दूसरी टीम की चुस्ती के कारण गोल नहीं हो सके।

चौथे क्वार्टर में 48वें मिनट में भारत को अपना दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत के शॉट का गोलकीपर ने बचाव किया। हालांकि इस क्वार्टर में भारत ने अपना दबदबा कायम रखा लेकिन वह बराबरी नहीं कर सकी। मैच खत्म होने से पहले भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार भी सफलता उसके हाथ नहीं लग सकी।

Source - Agency

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें