2017 में टेस्ट क्रिकेट रहा है बेस्ट, सबसे ज्यादा मैचों के रिजल्ट निकलने का बना रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 4 नवंबर (CRICKETNMORE)| टेस्ट क्रिकेट में नतीजा निकले इसकी संभावना कम ही होती है, लेकिन 2017 ऐसा साल रहा है, जिसने टेस्ट में रिजल्ट के मामले में सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस साल सबसे ज्यादा 89.2 प्रतिशत टेस्ट मैचों के रिजल्ट निकले हैं। 

इस साल कुल 37 टेस्ट खेले गए, जिसमें से 33 टेस्ट मैचों के रिजल्ट निकले हैं। यह सिलसिला भारत ने मार्च में अपने घर में आस्ट्रेलिया को हरा कर शुरू किया था और खत्म जिम्बाब्वे-वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ रहने पर हुआ है। 

इस दौरान सिर्फ चार टेस्ट मैचों के रिजल्ट नहीं निकल सके। जिनमें भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेला गया टेस्ट मैच, डुनेडिन तथा हेमिल्टन में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बारिश के कारण रद्द हुए मैचों के अलावा जिम्बाब्वे-वेस्टइंडीज के बीच बुलवायो में खेला गया दूसरा मैच भी शामिल है।भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत

वहीं पिछले कुछ वर्षो में टेस्ट में रिजल्ट ज्यादा आने लगे हैं। 2016 में कुल 47 टेस्ट मैचों में से 40 के रिजल्ट निकले और प्रतिशत 85.1 रहा। 2015 में 43 में से 34 के रिजल्ट निकले और प्रतिशत 79.1 रहा। 2014 में 80.5 फीसदी टेस्ट मैचों के रिजल्ट निकले। इस साल 41 मैचों में से 33 के रिजल्ट निकले। 

पिछले सात वर्षो में 168 टेस्ट मैचों में से 140 मैचों के रिजल्ट निकले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें