Saim Ayub No Look Six Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ सैम अयूब (Saim Ayub) ने गुरुवार, 29 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले (PAK vs AUS 1st T20) में महज़ 22 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के ठोककर 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ जेवियर बार्टलैट (Xavier Bartlett) को एक गज़ब का नो लुक सिक्स जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना पाकिस्तान की पारी के पहले ही ओवर में घटी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ जेवियर बार्टलैट करने आए थे जिनकी तीसरी गेंद पर सैम अयूब को पहली बार स्ट्राइक मिली। खास बात ये है कि यहां स्ट्राइक मिलते ही सैम अयूब ने अपने इरादे साफ कर दिए और जेवियर बार्टलेट की लेंथ बॉल को लॉन्ग ऑन की तरफ एक नो लुक शॉट जड़कर फैंस के बीच पहुंचा दिया।
पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को सैम अयूब का ये नो लुक शॉट काफी पसंद आ रहा है, यही वज़ह है वो इसके वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो। बताते चलें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हो रहा है जहां मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। वो खबर लिखे जाने तक 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 137 रन बना चुके हैं।
बताते चलें कि इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कैप्टेंसी ट्रेविस हेड कर रहे हैं और तीन खिलाड़ी जैक एडवर्ड्स, महली बियर्डमैन, और मैट रेनशॉ को अपना डेब्यू करने का मौका मिला है। मिचेल मार्श जो कि टीम के रेगुलर कैप्टन हैं, उन्हें आराम दिया गया है।
ऐसी है दोनों टीमें
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, कैमरून ग्रीन, मैट रेनशॉ, कूपर कॉनोली, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, जेवियर बार्टलेट, एडम जाम्पा, महली बियर्डमैन।