IPL में 4 अनलकी टीम के लिए खेलने का अनोखा सेट किस-किस के नाम है? लिस्ट में 2 भारतीय

Updated: Sat, Mar 22 2025 07:52 IST
IPL में 4 अनलकी टीम के लिए खेलने का अनोखा सेट किस-किस के नाम है? लिस्ट में 2 भारतीय
Image Source: Twitter

इस समय आईपीएल खेल रही 10 में से 4 टीम ऐसी हैं जिनका आईपीएल टाइटल जीतने का खाता नहीं खुला है। इन अनलकी टीम का नाम बताना कोई मुश्किल चुनौती नहीं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स तो शुरू से खेल रही टीम हैं जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स, इनकी तुलना में नई टीम है। इस तरह इन 4 टीम के बीच सबसे बड़ी समानता है : एक बार भी आईपीएल टाइटल न जीतना। कई जानकार इसे, इन टीम की खराब किस्मत का नाम भी देते हैं। क्या इस सीजन में इन 4 में से किसी टीम का खाता खुलेगा? 

इसी से जुड़ा एक बड़ा मजेदार रिकॉर्ड इस सीजन में बनने जा रहा है। अब तक सिर्फ एक खिलाड़ी ऐसा है जो इन चारों 'अनलकी' टीम के लिए खेला है। ये और कोई नहीं, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (इस सीजन में टीम पंजाब किंग्स) हैं। और भी ख़ास ये कि स्टोइनिस अब तक आईपीएल में 2015 से शुरू हुए आईपीएल करियर में सिर्फ 4 टीम के लिए खेले हैं और यही वे 4 टीम हैं। कभी आईपीएल टाइटल जीतने वाले टीम की खुशी देखना या ऐसी टीम के लिए खेलना जिसके नाम टाइटल हो, उन्हें नसीब नहीं हुआ। बड़ा मजेदार सफर रहा इन 4 टीम में उनका : 

2015- दिल्ली डेयरडेविल्स

2016 से 2018 पंजाब किंग्स 

2019- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

2020 एवं 2021- दिल्ली कैपिटल्स 

2022 से 2024- लखनऊ सुपर जायंट्स

2025- पंजाब किंग्स

इस सीजन की बात करें तो सच ये है कि आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 388 रन और 4 विकेट का ऑलराउंड प्रदर्शन देखकर पंजाब किंग्स ने उन पर 11 करोड़ रुपये खर्च किए और अच्छे नतीजे की उम्मीद है। ऐसे क्रिकेटर जो रन रेट गिराने वाले ओवर करने के लिए मशहूर और लाइनअप में विस्फोटक बल्लेबाजी जिससे मिडिल आर्डर मजबूत हो जाता है। आईपीएल रिकॉर्ड लगातार अच्छा है और अब तो इंटरनेशनल प्रदर्शन ने उनका कद और बढ़ा दिया है। पिछले दो सीजन में रिकॉर्ड :

2023 में 15 मैच में 408 रन और 5 विकेट 

2024 में 14 मैच में 388 रन और 4 विकेट 

कुल आईपीएल रिकॉर्ड : 96 मैच में 1866 रन और 43 विकेट 

इस सीजन में इस अनलकी रिकॉर्ड में केएल राहुल भी शामिल हो रहे हैं। इस क्लब की 3 टीम के लिए वे खेल चुके थे और इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलकर 'ग्रुप' पूरा करेंगे और स्टोइनिस के साथी बन जाएंगे। फिर भी फर्क ये रहेगा कि राहुल के नाम आईपीएल करियर में कुल 5 टीम हैं जिसमें इन 4 के अतिरिक्त सनराइजर्स हैदराबाद भी है और सनराइजर्स के नाम आईपीएल टाइटल है। खैर इससे कभी आईपीएल टाइटल न जीतने वाली 4 टीम के लिए खेलने के रिकॉर्ड पर कोई असर नहीं आता। केएल राहुल का आईपीएल सफर देखिए : 

2013 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2014 से 2016 सनराइजर्स हैदराबाद 

2017 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

2018 से 2021 पंजाब किंग्स 

2022 से 2024 लखनऊ सुपर जायंट्स 

वैसे इस लिस्ट में करुण नायर का नाम भी जोड़ सकते हैं पर इस स्टेटमेंट के पीछे एक स्टोरी है। उनके पास 2012 से 2022 सीजन तक, हर साल किसी न किसी टीम का कॉन्ट्रैक्ट था। 2023 सीजन के लिए उन्हें ऑक्शन में किसी भी टीम ने न खरीदा। ये उनकी क्रिकेट का खराब दौर था। यहां तक कि कर्नाटक टीम से भी बाहर कर दिए गए थे और 2022-23 सीजन के दौरान प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला। इस बीच आईपीएल शुरू हो गया और करुण नायर को रिप्लेसमेंट के तौर पर, सीजन के बीच में, खेलने का मौका मिला- पहले तो डेविड विली की जगह आरसीबी में पर बात न बनी और उसके बाद एलएसजी में चोटिल केएल राहुल की जगह। ये कॉन्ट्रैक्ट तो मिल गया पर किसी मैच में उन्हें न खिलाया। इस तरह भले ही रिप्लेसमेंट थे और कोई भी मैच न खेले पर टीम से जुड़े थे और उनके पे रोल पर थे। 2024 में वे किसी भी टीम में नहीं थे। उनका वह आईपीएल सफर जिसमें चारों अनलकी टीम के साथ उनका नाम जुड़ा :

2012 एवं 2013 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2014 एवं 2015 राजस्थान रॉयल्स 

2016 एवं 2017 दिल्ली डेयरडेविल्स 

2018 से 2020 पंजाब किंग्स

2021 कोलकाता नाइट राइडर्स 

2022 राजस्थान रॉयल्स 

2023 लखनऊ सुपर जायंट्स (रिप्लेसमेंट)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

- चरनपाल सिंह सोबती

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें