राजस्थान रॉयल्स ने किया कमाल, IPL में चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे ज्यादा मैच हराने वाली दूसरी टीम बनी
राजस्थान रॉयल्स ने रविवार (30 मार्च) को गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हरा दिया। इस सीजन राजस्थान की तीन मैच में यह पहली जीत है वहीं चेन्नई की दूसरी हार है।
पहले बल्लेबाजी का…
राजस्थान रॉयल्स ने रविवार (30 मार्च) को गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हरा दिया। इस सीजन राजस्थान की तीन मैच में यह पहली जीत है वहीं चेन्नई की दूसरी हार है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जिसमें नितीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में चेन्नई 6 विकेट गवाकर 176 रन ही बना सकी। जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रन की पारी खेली।
राजस्थान आईपीएल में चेन्नई को सबसे ज्यादा मुकाबले हराने वाली दूसरी टीम बन गई है। बता दें कि 30 मैच में राजस्थान ने 14वीं बार चेन्नई को हराया है। 20 जीत के साथ मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
Teams to beat CSK Most Times in IPL (Matches)
20 - MI (38)
14 - RR (30)*
13 - PBKS (30)
12 - RCB (34)
11 - DC (30)
10 - KKR (29)
6 - SRH (21)
4 - GT (7)
4 - DCH (10)
3 - LSG (5)
2 - PWI (6)
1 - KTK (2)#RRvCSK— CricBeat (@Cric_beat) March 30, 2025
बता दें कि 2018 अभी तक दोनों टीमों के बीच 13 मैच हुए हैं, जिसमें चेन्नई ने 5 और राजस्थान ने 8 मैच जीते हैं।