Delhi Capitals फैंस के लिए आई बड़ी खबर, जान लो Sunrisers Hyderabad के खिलाफ मैच में KL Rahul खेलेंगे या नहीं

Updated: Thu, Mar 27 2025 11:30 IST
Delhi Capitals फैंस के लिए आई बड़ी खबर, जान लो Sunrisers Hyderabad के खिलाफ मैच में KL Rahul खेलेंगे
KL Rahul

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपना दूसरा मुकाबला रविवार, 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेलेगी। गौरतलब है कि इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि DC के स्टार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) ये बड़ा मुकाबला खेलने के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं।

आपको बता दें कि केएल राहुल हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है जिसकी जानकारी हाल ही में खुद केएल राहुल ने दी। यही वज़ह है वो IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़ने के बाद अचानक से वापस अपने घर लौट गए थे। उन्होंने बीते सोमवार, 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ DC के सीजन के पहले मैच को मिस किया था, लेकिन अब वो फ्रेंचाइजी के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहने वाले हैं और सारे मैच खेलते नज़र आएंगे।

मेगा ऑक्शन में इतने करोड़ के बिके केएल राहुल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध थे जहां उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पूरे 14 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। गौरतलब है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक दिल्ली कैपिटल्स के अलावा पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का हिस्सा रहा है।

आईपीएल में ऐसे हैं केएल राहुल के आंकड़ें

Also Read: Funding To Save Test Cricket

केएल राहुल आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। आप इसका अंदाजा इससे लगा सकते हो कि ये 32 वर्षीय बैटर आईपीएल में अब तक 132 मैच खेल चुका है जिसमें उन्होंने लगभग 45 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि आईपीएल के पांच सीजन में तो केएल राहुल का औसत 50 से भी ज्यादा रहा है। यही वज़ह है उन पर दिल्ली कैपिटल्स ने खूब भरोसा जताया और मेगा ऑक्शन में एक मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो टूर्नामेंट में DC के लिए अपनी बैटिंग से कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें