WATCH: तेवतिया के साथ धोखा! बिना गेंद खेले रनआउट, गुजरात का गेम पलटा

Updated: Sat, Mar 29 2025 22:29 IST
 WATCH: तेवतिया के साथ धोखा! बिना गेंद खेले रनआउट, गुजरात का गेम पलटा
Image Source: X

आखिरी ओवरों में गुजरात टाइटंस की पारी लड़खड़ा गई, जब राहुल तेवतिया बिना गेंद खेले रनआउट हो गए। 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड के साथ गलतफहमी के चलते तेवतिया डायमंड डक का शिकार बने। इससे पहले साई सुदर्शन (63), शुभमन गिल (38) और जोस बटलर (39) ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था, लेकिन अंतिम ओवरों में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए गुजरात को 196/8 पर रोक दिया। 

क्रिकेट में कहते हैं – जब गड़बड़ियां शुरू होती हैं, तो रुकती नहीं, और गुजरात टाइटंस के लिए ये गड़बड़ी तब शुरू हुई जब राहुल तेवतिया बिना एक भी गेंद खेले रनआउट हो गए। जी हां, डायमंड डक, आईपीएल 2025 के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात की पारी अच्छी-खासी जा रही थी, लेकिन आखिरी ओवरों में टीम का हाल बेहाल हो गया।

आखिरी 12 गेंदों पर बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद थी, तभी क्रीज पर आए फिनिशर राहुल तेवतिया। लेकिन 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर ड्रामा हो गया। शेरफेन रदरफोर्ड ने शॉट खेला, तेवतिया बिना वक्त गंवाए रन के लिए दौड़े, लेकिन रदरफोर्ड रुके रहे। जब तक तेवतिया पलटे, तब तक हार्दिक पांड्या का सीधा थ्रो स्टंप्स पर जा लगा और तेवतिया बिना गेंद खेले ही चलते बने।

यहां पर देखिए VIDEO:

इसके बाद गुजरात की पारी की रफ्तार थम गई। 220+ का टारगेट सेट करने की ओर बढ़ रही टीम 20 ओवर में 196/8 पर ही अटक गई। साई सुदर्शन (63), शुभमन गिल (38) और जोस बटलर (39) ने बढ़िया खेल दिखाया, लेकिन आखिरी के ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों ने सब कुछ उल्टा कर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें