जानिए किन 4 भारतीय क्रिकेटरों ने अब तक जीता हैं ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब
दुबई, 18 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर 2017 चुना गया है। विराट कोहली साल के बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड जीतने वाले टीम इंडिया के चौथे खिलाड़ी हैं। ये खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नवाजा जाता है। इन अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 2004 में शुरु हुई थी। आइए जानते हैं टीम इंडिया के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो पहले आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर बन चुके हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को साल 2016 में आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया था। इस साल टेस्ट समेत अन्य दोनों फॉर्मेट में भी अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा था। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
सचिन तेंदुलकर
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर साल 2010 में आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर चुने गए थे। इसी साल सचिन ने वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक बनाया था।
राहुल द्रविड़
आईसीसी क्रिकेट अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 2004 में हुई थी और पहली बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ ईयप का अवॉर्ड भी टीम इंडिया के खिलाड़ी ने ही जीता था। भारतीय क्रिकेट की दीवार के नाम से मशहूर हुए राहुल द्रविड़ को तब बेस्ट क्रिकेटर चुना गया था।