केएल राहुल OUT मिचेल मार्श NOT OUT! अंपायर के विवादित फैसले पर भड़के विराट कोहली; देखें VIDEO
Virat Kohli Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन थर्ड अंपायर की तरफ से एक और विवादित फैसला (Third Umpire Controversial Decision) देखने को मिला। दरअसल, ये घटना तब घटी जब रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की एक बॉल मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के पैड से टकराई और टीम इंडिया के DRS लेने पर थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज़ को तुरंत नॉट आउट दे दिया। ये सब देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) भड़क गए और मैदानी अंपायर से तीखे सवाल करते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 58वें ओवर में घटी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अश्विन की बॉल मार्श के बैट से टकराने से पहले उनके पैड से टकराती है, हालांकि इसके बावजूद थर्ड अंपायर जल्दबाजी में अपना फैसला देते हुए बल्लेबाज़ को नॉट आउट दे देते हैं।
विराट कोहली को ऐसा होते देख काफी गुस्सा आता है और वो मैदानी अंपायर से इस पर सवाल करते हैं। वो अंपायर को बताते हैं कि पर्थ टेस्ट के दौरान केएल राहुल के साथ भी ऐसा ही हुआ था। रिव्यू देखने पर दो स्पाइक दिखे थे बैट और पैड के लेकिन उन्हें थर्ड अंपायर ने आउट दिया था।
गौरतलब है कि इन सब के बावजूद यहां अंपायर टीम इंडिया की एक नहीं सुनते और मिचेल मार्श बच जाते हैं। हालांकि इसके बावजूद मार्श एक बड़ा स्कोर नहीं बना पाते और 9 रन के स्कोर पर अश्विन के द्वारा ही आउट होते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इतिहास के पन्ने पलटे जाए तो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में ऐसा पहली बार (अंपायर का विवादित फैसला) नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम ने कई बार अंपायर के खराब फैसलों के कारण नुकसान उठाया है और एडिलेड में एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में 44.1 ओवर खेलकर सिर्फ 180 रनों पर सिमट गई थी जिसके जवाब में मेजबान टीम ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिये हैं।