T20I में भारत के तरफ से 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज, सभी नाम एक से बढ़कर एक

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया।

 देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

कुलदीप यादव पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर टी-20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में 5 विकेट हासिल करने का कमाल किया। ऐसे में जानते है इंटरनेशनल टी-20 मैच में भारत के तरफ से 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाजों के बारे मेँ।

 

यजुवेंद्र चहल- भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के नाम भारत के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। चहल ने 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए और इस दौरान उनका इकोनॉमी 6.25 का रहा था। 

 

भुवनेश्वर कुमार - अपनी खतरनाक स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले तेज गेंदबाज भुवनेशवर कुमार भारत के तरफ से इंटरनेशनल टी-20 मैच में बेहतरीन गेंदबाजी समीकरण रखने वाले दूसरे सबसे अच्छे गेंदबाज हैं।

 देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

भुवनेश्वर ने 18 फरवरी 2018 को जोहान्सबर्ग के मैदान पर कुल 4 ओवर में 24 रन देते हुए कुल 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.00 का रहा। 

कुलदीप यादव - इस लिस्ट में आखिरी नाम भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का है। कुलदीप ने 3 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफोर्ड के मैदान पर अपने 4 ओवर के कोटे में 6.00 की इकॉनमी रेट के साथ 24 रन देते हुए कुल 5 विकेट लेने का कमाल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें