IND vs AUS: बुमराह,भुवनेश्वर ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी बार हुआ ऐसा
25 नवंबर,(CRICKETNMORE): ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में मेहमान टीम को 165 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर कुल 164 रन बनाए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
मेजबान टीम के लिए इस अहम मुकाबले में सबसे अधिक रन सलमी बल्लेबाजी डार्सी शॉर्ट (33) ने बनाए। उनके आलावा कप्तान एरॉन फिंच ने 28 रनों को योगदान दिया।
भारत के लिए क्रुणाल पांड्या ने चार और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। जबकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के हिस्से में एक भी विकेट नहीं आया।
भुवनेश्वर ने अपने 4 ओवर में 33 रन औऱ बुमराह ने 4 ओवर में 38 रन दिए और दोनों के हिस्से में एक भी विकेट नहीं आया।
ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक टी-20 भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने साथ में खेलते हुए एक भी विकेट नहीं लिया। दोनों ने एक साथ 16 मैच खेले हैं।
इससे पहले ऐसा साल 2017 में हुआ था जब न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैच भुवी और बुमराह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।