19 साल के बल्लेबाज हसीब हमीद ने रचा असाधारण रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

Updated: Sat, Nov 12 2016 19:46 IST

12 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 114 रन बना लिए थे। OMG: गौतम गंभीर की होगी छुट्टी

जिसके आधार पर इंग्लैंड की टीम ने 163 रन की बढ़त बना ली है। आपको बता दें कि भारत की टीम ने पहली पारी में 488 रन ही बना पाई। BREAKING: इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

दूसरी पारी में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया और साथ ही इंग्लैंड के तीसरे किशोर बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने पचास और उससे ज्यादा का स्कोर बनानें मं सफलता पाई है। इस समय हसीब हमीद 62 रन पर खेल रहे हैं। इंग्लैंड और भारत के बल्लेबाजों के साथ जुड़ा ये खास संयोग, टेस्ट क्रिकेट का सबसे रोमांचक रिकॉर्ड

हसीब हमीद  के अलावा 2 किशोर बल्लेबाज जैक क्रॉफर्ड  जिन्होंने 19 साल 119 दिन में साल 1906 में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए अर्धशतक जमाया था तो वहीं डेनिस कॉम्पटन ने 1937 में 19 साल और 83 दिन में ऐसा कारनामा किया था.

इस समय हसीब हमीद 19 साल और 300 दिन के हैं। BREAKING: वीरेंद सहवाग और जहीर खान की क्रिकेट में वापसी, इस टूर्नामेंट में खेलेगें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें