जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने जीता दिल, माइकल क्लार्क ने कर दी बहुत बड़ी भविष्यवाणी

Updated: Fri, Dec 28 2018 17:56 IST
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने जीता दिल, माइकल क्लार्क ने कर दी बहुत बड़ी भविष्यवाणी Images (Twitter)

28 दिसंबर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज नतमस्तक दिखे। बुमराह ने छह विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को पहली पारी में महज 151 रनों पर ढेर कर दिया।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारत ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित की थी। इस लिहाज उसके पास 292 रनों की बढ़त थी। वहीं भारत के पास आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन देने का भी मौका था, लेकिन मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया। 

मजबूत बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज कमिंस के सामने एक के बाद एक ढेर होते चले गए और मेहमान टीम ने दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 54 रनों के साथ किया। भारत ने हालांकि अपनी बढ़त को 346 रनों तक पहुंचा कर अपने आप को मजबूत कर लिया है।

आपको बता दें जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने ना सिर्फ फैन्स का दिल जीत लिया है बल्कि क्रिकेट पंडितों का भी दिल जीत लिया है।

बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन जिस तरह से शॉन मार्श सहित 6 विकेट चटकाए वो कमाल का रहा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बुमराह को लेकर एक भविष्यवाणी कर दी है।

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को देखकर माइकल क्लार्क ने कहा कि आने वाले कुछ ही समय में यह गेंदबाज दुनिया का सबसे बड़ा और नंबर वन गेंदबाज बन जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें