धोनी का पू्र्व दिग्गज महेला जयवर्धने ने उड़ाया मजाक, फैन्स के सवाल का दिया मजाकिया जबाव

Updated: Sun, Aug 13 2017 12:49 IST

13 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान दिग्गज धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए खुद को तैयार करने के लिए बेंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जमकर पसीना बहा रहे हैं। ऐसे में धोनी के साथ कैंप में रैना भी मौजूद हैं। लाइव स्कोर

नेशनल कैंप में धोनी ने बिताए अपने फिटनेस टेस्ट के बाद एक फोटो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 2.91 सेकेंड में 20 मिटर की रेस पूरी करने के बाद लंच करना बेहद जरूरी है।
इसके अलावा सुरेश रैना ने भी धोनी के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा कि धोनी के साथ समय बिताना हमेशा खास रहता है।  फैन्स के लिए ये बात बेहद खास है उनको उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सुरेश रैना की वापसी हो सकती है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS  

इसके साथ - साथ ट्विटर पर श्रीलंका के महान पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने एक दुनिया के महान धावक उसेन बोल्ट के लिए एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने बोल्ट को महान धावक के तौर पर उनका अभिवादन किया।  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS  

महेला जयवर्धने के ट्विट के बाद भारत के फैन्स ने लिखा कि आपको धोनी को भी रिसपेक्ट करना चाहिए जो बोल्ट से ज्यादा तेज दौड़ते हैं। जिसके बाद जयवर्धने ने धोनी के फैन्स पर मजाक करते हुए लिखा कि धोनी बोल्ट से तेज हो सकते हैं जब वो अपने वाइक पर हो। ऐसे में महेला ने ऐसा मजाकिया जबाव देकर क्रिकेट जगत में फैन्स को हसंने का मौका जरूर दिया। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें