मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा है कि दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ी नहीं है बल्कि उनको हटाया गया है। उन्होंने दिनेश कार्तिक के अचानक कप्तानी छोड़ने पर चिंता जाहिर की है और कहा है की कोई भी कप्तान अपने टीम को इस तरह से बीच में छोड़कर नहीं जाता। 

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा की बाहर ये बात चल रही है की कार्तिक ने अपनी मर्जी से कप्तानी छोड़ी है लेकिन उनका मानना है की कोई भी कप्तान बीच टूर्नामेंट में अपने टीम को इस तरीके से नहीं छोड़ता। आकाश ने कहा कि उन्होंने अभी तक दिनेश कार्तिक से इस विषय में बात नहीं की है। 

Advertisement

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "केकेआर ने अपने कप्तान को बीच टूर्नामेंट में ही बदल दिया। वैसे यह कही भी आधिकारिक नहीं है की उन्होंने अपने कप्तान को बर्खास्त किया है क्योंकि उस खिलाड़ी ने खुद कहा है कि उन्हें कप्तान नहीं रहना है। ये सिर्फ कहने की बातें है लेकिन मुझे ऐसा लगता है की कोई भी कप्तान बीच टूर्नामेंट में टीम छोड़कर नहीं जाता। मैंने अभी तक कार्तिक से बात नहीं की है लेकिन उन्होंने यही कहा है की उन्होंने अपनी मर्जी से कप्तानी छोड़ी है।"


केकेआर ने नए कप्तान इयोन मोर्गन की कप्तानी में मुंबई  इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेला जहां उन्हें 8 विकेटों से हार मिली।  

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार