भारत और न्यजीलैंड के बीच 18 जून से इंग्लैंड के साउथहैंप्टन के मैदान पर पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसके लिए टीम का ऐलान पहले ही हो गया है और इस बार टीम में कुछ बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिसमें रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का नाम है।

Advertisement

इसी बीच भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर कुछ क्रिकेट फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने पूछा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।

Advertisement

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से मोहम्मद शमी को मोहम्मद सिराज के ऊपर तरजीह देनी चाहिए है और फाइनल में उन्हें ही टीम का हिस्सा बनाना चाहिए।

आकाश ने शमी की तारीफ करते हुए कहा," अगर आप इंग्लैंड का मौसम और पिच की हालत देखेंगे तो शमी की जो कलाई की पॉजीसन होती है वो दुनिया में सबसे शानदार है। उनके हाथ से जो गेंद निकलता है वो किसी के हाथ से नहीं निकलता है। जिस गति से वो डालते हैं, जितनी देर तक वो गेंदबाजी कर सकते है और जितना वो गेंद को बात करवा सकते है तो हिसाब से शमी सबसे बेहतरीन है।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि उन्हें मोहम्मद सिराज पसंद है लेकिन मोहम्मद सिराज का अनुभव काम आएगा।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी मुख्य गेंदबाजों के चोटिल होने और घर वापसी के बाद सिराज ने अपना टेस्ट करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। अभी तक 5 टेस्ट मैचों में उनके नाम 16 विकेट दर्ज है।

Advertisement

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार