WPL 2026, UP Warriorz Women vs Royal Challengers Bengaluru Women Highlights: महिला प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूपी वॉरियर्स 143 रन ही बना सकी, जिसमें दीप्ति शर्मा का अर्धशतक ही एकमात्र बड़ा योगदान रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। इस जीत के साथ RCB ने सीधा फाइनल में जगह बना ली।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का 18वां मुकाबला गुरुवार (29 जनवरी) को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाज़ी की।
यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी रही और मेग लैनिंग तथा दीप्ति शर्मा ने पहले विकेट के लिए 49 गेंदों में 74 रन जोड़ दिए। मेग लैनिंग ने 30 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। हालांकि, इसके बाद मध्यक्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया। ऐमी जोन्स (1), हरलीन देओल (14) और क्लो ट्राईऑन (6) जल्दी आउट हो गईं, जिससे टीम की रन गति पर ब्रेक लग गया।
हालांकि एक छोर से दीप्ति शर्मा ने संघर्ष जारी रखा और 43 गेंदों में 55 रन की अहम अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से खास सहयोग नहीं मिला और यूपी वॉरियर्स की टीम 143 रन ही बना सकी।
RCB के लिए इस पारी में नदीन डी क्लर्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि ग्रेस हैरिस को 2 सफलता मिली। श्रेयंका पाटिल और लॉरेन बेल ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।
144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत धमाकेदार रही। ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 54 गेंदों में 108 रन की तूफानी साझेदारी कर मुकाबले को लगभग यहीं खत्म कर दिया। ग्रेस हैरिस ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 37 गेंदों में 75 रन ठोके, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं स्मृति मंधाना ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए 27 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। नतीजन RCB ने महज 13.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
यूपी वॉरियर्स की ओर से शिखा पांडे और आशा शोभना को 1-1 विकेट मिला, लेकिन वे हार नहीं टाल सकीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
कुल मिलाकर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर अपने 8वें मुकाबले में 6वीं जीत हासिल की और सीधा फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं यूपी वॉरियर्स की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।