क्या धोनी और डी विलियर्स खेलेंगे SA 20 ? एबी डी विलियर्स के बयान से जागी आस

Updated: Mon, Dec 04 2023 11:57 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेटर्स का विदेशी लीग्स में खेलना प्रतिबंधित है लेकिन जिस दिन भी भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग्स में खेलना शुरू कर देंगे उस दिन से इन लीग्स की लोकप्रियता का भी आसमान को छूना तय है। इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर एबी डी विलियर्स को उम्मीद है कि विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी एसए20 में खेलते हुए दिख सकते हैं।

डी विलियर्स ने कहा है कि ये अद्भुत होगा अगर एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे भारतीय सितारे अपने आखिरी सीजन के दौरान SA20 में खेलें। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका में दोनों भारतीय दिग्गजों का अच्छा ख्याल रखा जाएगा। SA20 का दूसरा संस्करण 10 जनवरी से 10 फरवरी तक खेला जाएगा। इस लीग में छह फ्रेंचाइजी हैं, जिनमें से सभी का अधिग्रहण आईपीएल टीमों के मालिकों ने किया है। हालांकि, आईपीएल कनेक्शन के बावजूद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अनुबंधित खिलाड़ियों को विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी है।

 

हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल के साथ एक इंटरव्यू में डी विलियर्स ने उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में चीजें बदल सकती हैं। डी विलियर्स ने कहा, “(हंसते हुए) मुझे लगता है कि विराट को यहां लाना बहुत संभव होगा। शायद उनके अंतिम सीज़न के लिए हम उन्हें उनके करियर के अंत के लिए एक शानदार विदाई देंगे। मैंने रॉबिन उथप्पा और आरपी सिंह को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी से इस पर चर्चा नहीं की है। अभी कुछ समय पहले, हमने साथ में कुछ काम किया था और मैंने उनसे कहा था कि उन्हें वहां देखना बहुत अच्छा होगा। ऐसा नहीं लगता कि ये सीज़न दो में हो पाएगा, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि सीज़न तीन और उसके बाद हम वहां भारतीय प्रभाव देखेंगे।"

आगे बोलते हुए मिस्टर 360 ने कहा, “ये निश्चित नहीं है कि हमें कौन मिलेगा, लेकिन ये निश्चित रूप से एमएस और विराट जैसे लोगों को अपने अंतिम सीज़न में खेलने के लिए लाने की कोशिश करने लायक है। आप जानते हैं कि हम उनकी देखभाल करेंगे।''

Also Read: Live Score

डी विलियर्स और कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेल चुके हैं और मैदान के बाहर भी इन दोनों की दोस्ती काफी गहरी है ऐसे में अगर डी विलियर्स विराट को SA20 तक खींच लाते हैं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें