ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने बरपाया कहर तो पत्नी ने कह दी ये बड़ी बात

Updated: Fri, Nov 22 2024 19:46 IST
Image Source: Google

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन भारत के स्टैंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। उनकी शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत मैच में वापसी करने में सफल रहा। अब उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ उनकी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने की। 

संजना ने अपने पति और तेज गेंदबाज बुमराह की तारीफ इंस्टाग्राम स्टोरी पर करते हुए लिखा कि, "महान गेंदबाज।" लेकिन उससे ज्यादा ग्रेट उन्होंने उनके ग्लूट मसल्स को बताया।" भारत की पहली पारी पहले ही दिन 150 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में बल्लेबाजी करने आया तो बुमराह ने उनका टॉप आर्डर तहस-नहस कर दिया। बुमराह ने पहले दिन 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया। 

भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन डेब्यूटेंट नीतीश रेड्डी के बल्ले से निकले। उन्होंने 59 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 78 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। नितीश और पंत ने सातवें विकेट के लिए 48(85) रन की साझेदारी की। जोश हेज़लवुड ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 27 ओवर में 67 के स्कोर पर 7 विकेट खो दिए है और वो भारत के स्कोर से अभी भी 83 रन पीछे है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर  ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी 19(28) रन बनाकर खेल रहे थे जबकि स्टार्क 6(14) रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट कप्तान जसप्रीत बुमराह की झोली में गए। 2 विकेट मोहम्मद सिराज और एक विकेट डेब्यूटेंट हर्षित राणा को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें