Harbhajan Singh ने पर्थ टेस्ट के लिए चुनी India की प्लेइंग XI, विराट और राहुल की बैटिंग पॉजिशन में किया बदलाव

Updated: Thu, Nov 21 2024 14:35 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने 3 पेसर और 2 स्पिनर टीम में शामिल किये हैं। वहीं एक 23 साल के बल्लेबाज़ को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। इतना ही नहीं, हरभजन सिंह ने अपनी चुनी हुई टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की बैटिंग पॉजिशन को भी बदल दिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर अपनी राय देते नज़र आए। उन्होंने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनर के तौर पर यशस्वी के साथ केएल राहुल को चुना। इतना ही नहीं, वो चाहते हैं कि केएल राहुल के अलावा विराट कोहली की भी पॉजिशन में बदलाव हो और वो पर्थ टेस्ट में नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करें।

इसके अलावा हरभजन सिंह 23 वर्षीय विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल से प्रभावित नज़र आए हैं और उन्होंने ध्रुव को भी टीम में जगह दी। गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एक अनौपचारिक मैच की 2 इनिंग में 74 की औसत से 148 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, ध्रुव भारत के लिए 3 टेस्ट की 4 इनिंग में 63 की औसत से 190 रन भी ठोक चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि हरभजन सिंह ने सरफराज खान और ऋषभ पंत को भी बैटिंग ऑर्डर के लिए चुना है।

बात करें अगर गेंदबाज़ी आक्रमण की तो हरभजन सिंह का मानना है कि टीम इंडिया को 3 पेसर्स और 2 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को बॉलिंग अटैक में जगह दी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए हरभजन सिंह द्वारा चुनी हुई भारतीय प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें