मिस्टर 360 एबी डी विलियर्स अगस्त में टेस्ट क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास

Updated: Tue, Jun 27 2017 14:27 IST

27 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक मिस्टर 360 के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स अगस्त में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

सोमवार को खबर आई थी की साउथ अफ्रीका की वन डे टीम के कप्तान डी विलियर्स अपने भविष्य को लेकर अगस्त में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ मीटिंग करेंगे। माना जा रहा है कि 2019 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर फोकस करने के लिए वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

डीविलियर्स करीब डेढ़ साल से टेस्ट क्रिकेट से दूर चल रहे हैं।  उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 22 जनवरी 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ सेंचूरियन में खेला था। अब वह अगस्त में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अधिकारियों के मुलाकात करेंगे और उन्हें अपने फैसले से अवगत कराएंगे। अगर बोर्ड उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए नहीं कहता तो वो इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे।

बता दें कि 33 वर्षीय डी विलियर्स साउथ अफ्रीका के लिए 2019 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। इंग्लैंड में होने वाले इस टूर्नामेंट में अभी दो साल का समय बाकी है औऱ वह इसके लिए पूरी तरह फिट रहना चाहते हैं। माना जा रहा है इसलिए वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना रहे हैं। 

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और डी विलियर्स के साथी खिलाड़ी रहे ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि उन्हें वन डे टीम की कप्तानी छोड़कर लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें