एडम ग्रिफिथ ऑस्ट्रेलिया के नए गेंदबाजी कोच

Updated: Fri, Apr 15 2016 19:24 IST

मेलबर्न, 15 अप्रैल (Cricketnmore): क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को एडम ग्रिफिथ को अपने नए गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। ग्रिफिथ को जून में वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए गेंदबाजी कोच बनाया गया है। 

आस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज दौरे पर दक्षिण अफ्रीका और मेजबानों के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलनी है। 

2011 में अपने संन्यास से पहले ग्रीफिथ ने तस्मानिया के लिए 50 प्रथम श्रेणी मैच और 54 'ए' सूची के मैच खेले थे। इसके बाद वह वेस्ट आस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच बन गए थे। 

ग्रिफिथ की नियुक्ति के बारे में मुख्य कोच डैरेन लेहमैन ने अपने बयान में कहा, "हम वेस्टइंडीज दौरे के लिए गेंदबाजी कोच के तौर पर एडम के शामिल होने से काफी खुश हैं।"

डैरेन ने कहा, "युवा कोचों को अवसर प्रदान करने का श्रेय हमारी कोचिंग प्रणाली को जाता है और मैं आश्वस्त हूं कि एडम और खिलाड़ियों, दोनों को इस अनुभव से काफी फायदा होगा।"

ग्रिफिथ ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के अवसर का इंतजार कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, "आस्ट्रेलिया के बेहतरीन गेंदबाजों के साथ काम करने का अवसर काफी रोमांचक होगा।"

'राष्ट्रीय क्रिकेट सेंटर हाई परफार्मेस कोच' ग्राएम हिक भी टीम के सहायक कोच के रूप में शामिल हुए हैं। 

इंग्लैंड के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट खिलाड़ी हिक पिछले तीन साल से 'राष्ट्रीय क्रिकेट सेंटर' के साथ काम कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज के लिए आस्ट्रेलिया की टीम मई के अंत में रवाना होगी और पहला मैच गुयाना में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें