न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार (23 जनवरी) को इसकी जानकारी दी।
मिल्ने की जगह काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया गया है। मिल्ने को रविवार को सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के लिए एमआई केपटाउन के खिलाफ SA20 में गेंदबाजी करते समय चोट लगी थी, जिसके बाद स्कैन से चोट की गंभीरता का पता चला।
मिल्ने ने मौजूदा सीजन में 16.27 की औसत और 7.61 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए।
जैमीसन भारत के खिलाफ जारी लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्हें पहले भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था।
बता दें कि 31 जनवरी से पहले सभी टीमें बिना आईसीसी की मंजूरी के अपनी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव कर सकती हैं।
जैमीसन ने पीठ की चोट से उबर कर पीछले साल के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने इस महीने भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपने करियर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 41 रन देकर 4 विकेट लिए।
न्यूज़ीलैंड ने पहले ही ऐलान कर चुकी है कि मैट हेनरी और लॉकी फ़र्ग्यूसन टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पितृत्व अवकाश के लिए थोड़े समय के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं।
टूर्नामेंट से पहले न्यूज़ीलैंड की टीम में एक अतिरिक्त रिज़र्व खिलाड़ी को टीम में शामिल करेगी। न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 8 फरवरी को चेन्नई में अफग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेलेगी। इससे पहले कीवी टीम 6 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के ख़िलाफ़ एक वॉर्म-अप मैच खेलेगी। भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में भी अभी चार मैच बाकी हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
मिचेल सेंटनर (कप्तान, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल,मार्क चैपमैन,डेवोन कॉनवे,जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन,मैट हेनरी,काइल जैमीसन,डेरिल मिचेल,जेम्स नीशम,ग्लेन फिलिप्स,रचिन रवींद्र,टिम सीफर्ट,ईश सोढ़ी।