T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड हुई 75 रन पर ढेर, 3 खिलाड़ियों के दम पर अफगानिस्तान ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

Updated: Sat, Jun 08 2024 08:23 IST
Image Source: Google

Afghanistan Beat New Zealand By 84 Runs:राशिद खान (Rashid Khan) औऱ फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) की बेहतरीन गेंदबाजी और रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) के तूफानी अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान ने शनिवार (8 जून) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान की यह इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत है और इसके साथ टीम ने सुपर 8 राउंड के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है। 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को पहली ही गेंद पर फिन एलन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। ग्लेन फिलिप्स (18) और मैट हैनरी (12) के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। जिसके चलते न्यूजीलैंड 15.2 ओवर में 75 रन पर ऑलआउट हो गई। 

अफगानिस्तान के राशिद और फारूकी ने 4-4 विकेट, वहीं मोहम्मद नबी ने 2 विकेट अपने खाते में डाले। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। गुरबाज ने इ्ब्राहिम जादरान के साथ मिलकर अफगानिस्तान को शानदार शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 103 रन की साझेदारी की। 

गुरबाज ने 56 गेंदों में 5 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 80 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं जादरान ने 41 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के जड़े। अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 13 गेंद में 22 रन की पारी खेली।

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट औऱ मैट हैनरी ने 2-2 विकेट और लॉकी फर्ग्यूसन ने 1 विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें