T20 World Cup 2026: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) अगले हफ्ते से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज और अगले महीने से शुरू होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। खबरों के अनुसार इस महीने के अंत में उनकी सर्जरी होगी।
अफगानिस्तान ने फिलहाल उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अफगानिस्तान ने स्पिनर एएम गजनफर, बल्लेबाज़ इजाज अहमदजई और तेज गेंदबाज जिया उर रहमान शरीफी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व के तौर पर चुना था।
हालांकि नवीन की चोट कैसी है, यह अभी पता नहीं चला है। बता दें कि नवीन अफगानिस्तान के लिए आखिरी बार दिसंबर 2024 में खेले थे। उसके बाद वह 2025 में SA20 में और फिर अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में खेले। लेकिन वह कंधे की चोट के कारण एशिया कप 2025 से बाहर हुए। आखिरी बार वह क्रिकेट के मैदान पर एमआई एमिरेट्स के लिए इंटरनेशनल लीग टी-20 खेले।
बता दें कि नवीन ने अभी तक अफगानिस्तान के लिए 48 मैच खेले हैं, जिसमें 67 विकेट उनके खाते में आए हैं जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट रहा है।
इस बीच राशिद खान SA20 2026 में एमआई केप टाउन को छोड़कर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान की कप्तानी करने चले गए हैं। बाकी सीज़न के लिए उनकी जगह कीरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी करेंगे। मौजूदा चैंपियन एमआई केप टाउन आठ मैचों में सिर्फ दो जीत और पांच हार के साथ टेबल में सबसे नीचे है। मुजीब उर रहमान भी पार्ल रॉयल्स को छोड़कर चले गए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
पोलार्ड की कप्तानी में हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी-20 में एमआई एमिरेट्स की कप्तानी की थी और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। उन्होंने SA20 2024 में एमआई केप टाउन की कप्तानी की थी और टीम टेबल में सबसे नीचे रही थी।