वर्ल्ड कप 2019 में पहली जीत के लिए भिड़ेगी साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान,देखें संभावित प्लेइंग XI

Updated: Sat, Jun 15 2019 00:00 IST
Afghanistan vs South Africa (CRICKETNMORE)

कार्डिफ, 14 जून (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने अगले मैच में काउंटी ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। इस मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी।

अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम होने के कारण साउथ अफ्रीका को कभी भी जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा। उनके अभी तक के प्रदर्शन ने इस बात को साबित भी किया है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में उसके सामने हार की हेट्रिक टालने की चुनौती थी और इसमें बारिश ने उसका साथ किया जिसके कारण मैच नहीं हो सका था। 

वहीं अफगानिस्तान इस वर्ल्ड कप में छुपे रुस्तम का तमगा लेकर आई है लेकिन उलटफेर के लिए मशहूर इस टीम ने अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालांकि उलटफेर की संभावनाएं ज्यादा हैं।

इसका कारण साउथ अफ्रीका की अनुभवहीन बल्लेबाजी और अफगानिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी। अफगानिस्तान की राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान की स्पिन तिगड़ी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर हावी रहेगी इसकी संभावना ज्यादा। 

 

इस तिकड़ी को अगर खतरा हो सकता है तो बस कप्तान फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी से। इन दोनों के अलावा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम में वो दम नहीं है जो बड़ी पारियां खेलने के लिए चाहिए होता है। 

जो चिंता साउथ अफ्रीका की है वही अफगानिस्तान की भी है। उसकी बल्लेबाजी में भी दम नहीं है। नूर अली जादरान, हसमातुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जाजई को कागिसो रबादा का सामना करना होगा। 

अफगानिस्तान के लिए एक अच्छी बात यह है कि उसे डेल स्टेन और लुंगी नगिदी से राहत मिली है। यह दोनों चोटिल हैं, लेकिन अकेले रबादा भी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को समटेने का दम रखते हैं।

रबादा की तेजी के अलावा अफगानी खिलाड़ियों को इमरान ताहिर की फिरकी से भी बचना होगा। 

टीमें (सम्भावित) : 

अफगानिस्तान: गुलबदीन नायब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह शाहीदी, राशिद खान, अफताब आलम, हामिद हसन, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर),नजीबउल्लाह जादरान ।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी / बेयूरन हैंड्रिक, इमरान ताहिर
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें