वर्ल्ड कप फ्लैशबैक: एक नजर 1975 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर

Updated: Fri, Feb 19 2021 16:29 IST
Image - Cricketnmore

22 अप्रैल (CRICKETNMORE) - साल 1975 में वनडे वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 7 जून से 21 जून तक इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत , वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैंड,पाकिस्तान श्रीलंका और ईस्ट अफ्रीका की टीम शामिल रहीं। इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया और हर प्रत्येक टीम की भिड़ंत अपने-अपने ग्रुप के अन्य टीमों से 1-1 बार हुई। लॉर्ड्स के मैदान में वेस्टइंडीज ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

पहले ग्रुप में इंग्लैंड, भारत, न्यूज़ीलैंड तथा ईस्ट अफ्रीका की टीम साथ रही तो वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें आपस में भिड़ी। दोनों ग्रुप में से ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने नॉक आउट राउंड में अपनी जगह बनाई।

पहला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेला गया। मैच में इंग्लैंड ने अपने सभी विकेट खोकर 93 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को 28.4 ओवरों में हासिल किया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिल्मर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ( 6 विकेट तथा 28 रन) 'मैन ऑफ द मैच" के अवार्ड से नावजा गया।

दूसरा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबलें में वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैंड की टीमें ओवल के मैदान पर भिड़ी जहाँ न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज ने लक्ष्य को 40.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल किया और एलविन कालीचरण को उनकी 72 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

वर्ल्ड कप फाइनल

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें वेस्टइंडीज ने जीत हासिल कर पहला वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब ऑस्ट्रेलियाई टीम 274 रनों पर ही ढ़ेर हो गयी। विंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड को उनके 102 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

1975 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड  देने का प्रचलन नहीं था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें